जबरन तालाब से मछलियां पकड़वाने का आरोप

57

पीड़ित ने एसडीएम को दिया शिकायत पत्र
लालगंज(रायबरेली)सरेनी।थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर गावँ में एक मछुआरे ने तालाब का पट्टा कराया।बैंक से कर्ज लेकर मछलियां पाली।बीज व दान पानी देकर उन्हें पाला पोसा और जब उन्हें निकाल के बेचने का समय आया तो गावँ के दबंगों ने उसे तालाब से भगा दिया।पीड़ित ने इस आशय की शिकायत उपजिलाधिकारी लालगंज से की है किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। यस. डी. यम. को दिए गये शिकायती प्रार्थनापत्र में गोविन्दपुर गावँ के रामपाल कश्यप ने उल्लेख किया कि उसने गावँ में भूमि संख्या-87 ख में मत्यस पालन हेतु पट्टा कराया व मछलियों का 10000/रु.का बीज डाला तथा 5000/ का बीज फिर डाला।इन्हें दाना खिलाकर पालपोस कर तैयार किया किन्तु जब मछलियां बड़ी हो गयी तो गावँ के विवेक कुमार सिंह पुत्र शिवविलाश सिंह,अंकितकुमार सिंह पुत्र देवराज सिंह,विपिन पुत्र विजयशंकर, अंकित पुत्र गंगाप्रसाद,मन्नू पुत्र रज्जन आदि ने मिलकर उसे उसे तालाब से खदेड़ दिया व रोजाना हजारों रुपये की मछलियां निकालकर ले जा रहे हैं।पीड़ित के अनुसार इन दबंगों की वजह से उसे लाखों रुपयों का नुकसान हो चुका है। वह अपनी समस्या के निदान के लिये दर-दर भटक रहा है।पैसे व प्रभाव के चलते दबंगों के आगे उसकी कहीं सुनवायी नहीं हो रही है।पीड़ित ने उपजिलाधिकारी लालगंज को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click