मानक के विपरीत लगाया गया इंटरलॉकिंग और खड़ंजा

135

(रायबरेली) अमावां ब्लॉक के ओनई जंगल गांव में पिछले एक वर्ष में इंटरलॉकिंग व खड़ंजा मनमाने व मानक के विपरीत लगवाया गया।

अमावां ब्लॉक के ओनई जंगल के गांव में प्रधान ने सबसे पहले अपने ही घर की इंटरलॉकिंग लगवाई और वो भी मानक को ताक पर रखकर । जिससे कि इंटरलॉकिंग धंस गयी और फैलने लगी है। सूत्रों के हवाले से पता चलता है कि इस इंटरलॉकिंग में न ही सही तरीके से बालू डलवाई गयी और न ही ईट गिट्टी और न ही लोलर के प्रेशर से दबवाया गया।

जिससे इंटरलॉकिंग उखड़ने व धंसने लगी। वही दूसरी तरफ इसी ग्राम सभा मे पीली ईटों से 120 मीटर खड़ंजा लगवाया गया जिस पर न ही बालू और न ही सही तरीके से मिट्टी डलवायी गयी। वही ए0डी0ओ0 प्रभारी महेंद्र शुक्ला ने बताया कि यदि ऐसा है तो उसकी जांच करायी जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

मनीष मौर्य रिपोर्ट

Click