लालगंज रायबरेली । लालगंज नगर में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर आर यस यस विचारक सुशील शुक्ला की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जन पूर्व प्रांतीय परिषद सदस्य रबिनंदन सिंह चौहान, पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य शंकर दयाल बाजपेई ,भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि शंकर पांडे , पूर्व नगर महामंत्री अशोक गुप्ता, सेक्टर अध्यक्ष श्याम प्रसाद दीक्षित ,बूथ अध्यक्ष रामशंकर रैदास को रामनामी गमछे से सम्मानित किया गया ।साथ ही मिष्ठान वितरण कर लोगों को भाजपा के स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दी गई ।इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि शंकर पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता प्रधान पार्टी है। कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज विश्व की सबसे बड़े सदस्यों वाली पार्टी है ।संघ विचारक सुशील शुक्ला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई आर यस यस से निकले हुए कर्मठ कार्यकर्ता थे, 1980 में जब भाजपा की स्थापना हुई थी तो उन्हें ही पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसे उन्होंने अपने जीवन काल में बखूबी निभाया और पार्टी का विस्तार कर हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्य का लोहा मनवाया था। भाजपा नेता अनूप पांडे ने कहा कि आज मोदी व योगी सरकार के कुशल कार्यकाल में भाजपा वटवृक्ष की तरह फैल गई है और एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के साथ काम कर रही है। इस अवसर पर भाजपा नेता अनूप पांडे,शिव प्रकाश पांडे, चंद्र प्रकाश पांडे ,कैलाश बाजपेई ,बिहिप नेता रमाशंकर बाजपेई,श्याम प्रसाद दीक्षित, मंटू बाजपेई, महेश सोनी, लक्ष्मी शंकर हलवाई ,देवी कुमार गुप्ता, मुन्नीलाल बाजपेई ,सुरेंद्र गुप्ता, विनोद द्विवेदी ,अशोक शुक्ला, देवेंद्र अवस्थी ,रणविजय सिंह, नागेंद्र सिंह ,एबीवीपी संयोजक नीलेश शुक्ला ,सेक्टर अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ,राजेश प्रताप सिंह ,सुरेंद्र पासवान आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा