मध्याह्न भोजन में प्राथमिक विद्यालय कोटरा के प्रधानाचार्य की घोर लापरवाही

17

अयोध्या:——–
ब्यूरो चीफ मनोज तिवारी के साथ अनिल पांडे की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रूदौली क्षेत्र के अंतर्गत
प्राथमिक विद्यालय कोटरा में मध्याह्न भोजन गैस पर न बनकर लकड़ी पर तैयार किया जाता हैं।जिससे बच्चों को समय पर भोजन नहीं उपलब्ध हो पाता हैं। एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी प्राथमिक विद्यालयों में लाखों करोड़ों रुपयें खर्च किया जा रहा है ताकि प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो लेकिन कुछ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मुख्यमंत्री द्वारा दी गई सुविधाओं में पलीता लगाने में नहीं चूक रहे हैं।
ताजा मामला रुदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटरा के प्राथमिक विद्यालय का है जहां पर मिड डे मील भोजन गैस पर न बनकर लकड़ी पर बनाया जाता है जबकि सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय में गैस उपलब्ध है फिर भी मध्याह्न भोजन लकड़ी पर किस लिए बनाया जाता है।आखिरकार गैस का जो रुपयें आते हैं वो किसकी जेब में जाता है।सबसे बड़ा सवाल यहां उठता है गर्मी के समय में लकड़ियों पर,रसोइयों की महिलाओं को बच्चों का भोजन बनाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और तो और जब रसोइयों की महिलाओं से मीडिया ने पूछा कि खदान सामग्री में क्या उपलब्ध है तो उन्होंने बताया जो सरकार द्वारा नियम है जो प्रतिदिन भोजन बदलकर बनना चाहिए वो यहां पर नहीं बनता है आज का दिन बुधवार है आज के दिन सभी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को दूध उपलब्ध कराया जाता है लेकिन आज यहां रसोईया में दूध नहीं है आज बच्चों को दूध नहीं दिया गया है।बताते चले की विद्यालय में समय से इस विद्यालय में शिक्षामित्र को छोड़कर अन्य अध्यापक नहीं आते हैं समय परशिक्षा को लेकर जब मीडिया की टीम प्राथमिक विद्यालय कोटरा में पहुंची तो विद्यालय के बच्चों से पूछा गया तो बताया गया की अध्यापिका श्रीमती ज्योतिमा प्रतिदिन नहीं आती अध्यापिका पूरी तरह विद्यालय से अनुपस्थित रहे।इस संम्बध में खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी हमें जानकारी नहीं थी अब जानकारी हुई है विद्यालय न आने वाले अध्यापकों की जांच कराकर व मध्याह्न भोजन में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाचार्य पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Click