लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय बने सफेद हाथी, जिम्मेदार सो रहे एसी कमरों में

120

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करके बनाए गए सामुदायिक शौचालय गांव में शोपीस बने हुए कहीं पर पानी की व्यवस्था नहीं है तो कहीं पर समय से ताला नहीं खुलता कई शौचालय तो ऐसे हैं कि वहां पर रखरखाव के लिए सरकार द्वारा प्रतिमाह भुगतान किया जाता है लेकिन उपयोग नहीं हो रहा है

पंचायती राज विभाग के द्वारा प्रतिमाह करोड़ों का बजट खर्च करते हुए भी लोगों को उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है विकासखंड डलमऊ के सभी 76 ग्राम पंचायतों में 4 से 5 लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत कराया गया योजना का उद्देश्य था कि दलित बस्ती के लोगों द्वारा इसका उपयोग हो सके लेकिन लाखों रुपए पानी की तरह बहा दिए गए और शौचालय का उपयोग नहीं हो पा रहा ग्राम पंचायत आंबा में बना शौचालय शो पीस बना हुआ है वहां पर ताला लटकता रहता है यही हाल नरेंद्रपुर में बने सामुदायिक शौचालय का है संबंधित समूह को भुगतान तो प्रतिमाह कर दिया जाता है लेकिन समय से ताला नहीं खोला जाता अभी तक पानी की व्यवस्था नहीं की गई दीनगंज में बना हुआ सामुदायिक शौचालय सिर्फ शो पीस बना ताला लटकता रहता है जिस समूह को संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह काम नहीं कर रहा है यही हाल लगभग सभी ग्राम पंचायतों का है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Click