स्कूलों का समय बदला, जानें स्कूलों का नया समय

255

रायबरेली-बढ़ती गर्मी का असर अब स्कूल के बच्चो पर भी पड़ने लगा है। आपको बता दें कि यूपी में पहली से 8वीं कक्षा तक के स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर 12 बजे तक चलेंगे। अलग-अलग जिलों के जिलाधिकारियों की तरफ से इस बाबत आदेश जारी किया जा रहा है। आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी

प्रदेश में चुभती धूप और बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदल दिया गया। इससे पहले विद्यालय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुल रहे थे। अब बढ़ती गर्मी के कारण समय बदल दिया गया है। दरअसल, प्रयागराज उन्नाव, कानपुर समेत कई जिलों में जिलाधिकारी ने जिले के बढ़ते तापमान के अनुसार पहले समय में बदलाव के निर्देश दे दिया था । उसी क्रम में आज जिलाधिकारी ने भी जिले के सभी विद्यालयों का 1 से लेकर 8 तक कि क्लास का समय बदलने का निर्देश जारी कर दिया है बीएसए ने बताया कि अभी सिर्फ जूनियर विंग यानि आठवीं तक के बच्चों के समय में ही बदलाव का आदेश हुआ है। सीनियर विंग की कक्षाएं अपने पुराने समय से चलेंगी।

कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई विधिवत चलेगी

जिलाधिकारी रायबरेली कक्षा 1 से लेकर 8 वी तक कि क्लास का समय मे बदलाव करने का आदेश जारी किया है जबकि कक्षा 9 से लेकर 12 तक पढ़ाई विधिवत चलती रहेगी। यदि इन छात्रों के समय में कोई स्कूल परिवर्तन करना चाहता है तो अपने नियम नअनुसार कर सकता है। परंतु जूनियर विंग के बच्चों के स्कूलिंग समय का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किये हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click