चोरी की 2 मोटरसाइकिल व मोबाइल के साथ 3 अभियुक्त, एचपी मानीटर व ब्लोवर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

76

*प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 13.04.2022*

*चोरी की 02 मोटर साइकिल व 01 मोबाइल फोन के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना लालगंज)*

*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में* जनपद पुलिस द्वारा अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना क्षेत्रों में निरंतर वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है व थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निरंतर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही है ।

*इसी क्रम में आज दिनांक 13.04.2022 को थाना लालगंज के* उ0नि0 श्री सुनील कुमार मय हमराह के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के भदारी कला से ककरैहिया रोड पर पुलिया के पास से 03 व्यक्तियों को चोरी की 02 मोटर साइकिल व 01 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -*

01. शुभम यादव उर्फ अभिषेक पुत्र लालबहादुर यादव नि0 भदारी कला थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
02. आशू यादव पुत्र सदानन्द यादव नि0 उमापुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
03. विकास यादव पुत्र रामफेर यादव नि0 अठैसा (सलेम भदारी) थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

(अभियुक्त शुभम यादव थाना लालगंज के मु0अ0सं0- 92/2022 धारा 147, 148, 149, 504, 506, 307, 286 भादंवि व 7 सीएलए एक्ट में वांछित भी है ।)

*बरामदगी-*

01. एक हीरो स्पेलेण्डर प्रो मोटर साइकिल रंग लाल नं0 यूपी 72 एडी 2421 (चोरी की)
02. हीरो स्पेलेण्डर प्लस रंग काला नं0- यूपी 72 एएल 1254 (चोरी की)
03. एक मोबाइल फोन (चोरी का)

*पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मोटर साइकिल चोरी करके ग्राहक मिलने पर उन्हें बेचने का कार्य करते है, हम चोरी की गयी मोटर साइकिलों का रजिस्टेशन नम्बर बदल देते है ताकी उन गाड़ीयों के बारे में किसी को सही जानकारी न हो सके । अभियुक्त शुभम यादव जिसके पास से हीरो स्पेलेण्डर प्रो बरामद हुई थी ने बताया कि यह मोटर साइकिल हम तीनो ने मिलकर दिनांक 09.04.2022 को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज (थाना क्षेत्र लालंगज) से चुरायी थी । मोटर साइकिल की डिग्गी में 02 मोबाइल फोन थे जिसमें से 01 मोबाइल फोन को हमने राह चलते किसी व्यक्ति को बेच दिया था तथा दूसरा मोबाइल फोन आज मेरे पास से बरामद हुआ है । (इस सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0- 219/2022 धारा 379 भादंवि का अभियोग पंजीकृत है ।) अभियुक्त विकास यादव उपरोक्त जिसके पास से हीरो स्पेलेण्डर प्लस बरामद हुई थी ने बताया कि हम तीनों ने मिलकर यह मोटर साइकिल जनवरी 2019 में सड़वा चन्द्रिका मन्दिर (थाना क्षेत्र अन्तू) से चुरायी थी । इस सम्बन्ध में थाना अन्तू पर मु0अ0सं0- 18/19 धारा 379 भादंवि का अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि आज पुनः हम लोग कस्बा लालगंज में मोटर साइकिल चोरी करने के लिए जा रहे थे कि आप लोगों ने हमे पकड़ लिया ।

*पुलिस टीम-* उ0नि0 श्री सुनील कुमार मय हमराह, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ ।



*(2)*

*चोरी के एचपी मानीटर व ब्लोवर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना लालगंज)*

*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में* जनपद पुलिस द्वारा अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना क्षेत्रों में निरंतर वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है व थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निरंतर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही है ।

*इसी क्रम में आज दिनांक 13.04.2022 को* थाना लालगंज के उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह मय हमराह के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के सगरा से 01 व्यक्ति सुरेन्द्र यादव पुत्र सदानन्द यादव को चोरी के 01 अदद ब्लोवर के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के निशांदेही पर एक अदद चोरी का एचपी मानीटर भी बरामद किया गया । उक्त बरामद सामाग्री के सम्बन्ध में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैनें अपने एक अन्य साथी के साथ जनवरी के महीने में सीएचसी लालगंज से यह सामान चोरी किया था । (इस सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0- 72/2022 धारा 457, 380 भादंवि का अभियोग पंजीकृत है।) गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताये गये एक अन्य साथी को पुलिस द्वारा चिन्हित कर लिया गया है जल्दी उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -*

01. सुरेन्द्र यादव पुत्र सदानन्द यादव नि0 इटौरी सगरा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

*बरामदगी-* चोरी का 01 अदद ब्लोवर व 01 अदद एचपी मानीटर ।

*पुलिस टीम-* उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह मय हमराह, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ

Click