कहां मिली नोटों की गड्डी, गिनते-गिनते थक गए तहसील कर्मी

316

सलोन,रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजा नगर गांव में संदिग्ध परस्थितियों में महिला के घर में आग लग गई।घटना के दौरान घर के अंदर रखा एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।जबकि बोरियों से डेढ़ लाख रुपये बरामद हुए है।वही इसके अलावा कुछ नए और पुराने नोट जल गए है।लगभग डेढ़ कुंतल सिक्के भी आग लपेटो में आया है। ग्रामीणों ने आग बुझाने के साथ साथ घटना की सूचना फायर टीम को दी।करीब तीन घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर फायर की टीम ने काबू पाया।इस बीच घर के अंदर रखे तीन गैस सिलेंडर को ब्लास्ट होने से बचा लिया गया।और घर के अंदर बरामद नोटो की बोरियों और सिक्को को बाहर निकाला गया।


सलोन कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजा नगर गांव की रहने वाली लक्ष्मी पत्नी लक्ष्मी नारायण के घर मे शुक्रवार दो बजे के करीब आग लग गई।घटना के दौरान महिला घर के अंदर लेटी हुई थी।उसे जैसे ही घर मे आग लगने की भनक लगी वो चीखती हुई बाहर की ओर भागी।वही आस पास के ग्रामीणों ने पहले ट्यूबवेल चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया।सूचना पर पहुँची फायर टीम ने कड़ी मसक्कत जे बाद आग पर काबू पाया।इस दौरान घर के अंदर से पुरानी जली हुई नोटो की बोरी बरामद हुई।जबकि नई कुल एक लाख 43 हजार रुपये नगद और डेढ़ कुंतल सिक्का बरामद हुआ है।कानून गो भुवनेंद्र कुमार ने बताया कि अग्निकांड में महिला की एक गाय मर गई है।जबकि नोट और सिक्को की बोरिया बरामद हुई है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Click