हर गांवों में ग्राम प्रधान, लेखपाल, सचिव के दफ्तर बनाए जाएंगे- मंडलायुक्त
बसेला गांव में विकास खंड के ग्राम प्रधान एवं सम्मानित कर्मचारी के साथ विकास पर चर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन
कैप्सन- बसेला गांव में कार्यक्रम को सम्बोधित करते मंडलायुक्त
कैप्सन- कार्यक्रम में मौजूद लेखपाल, सचिव, प्रधान व ग्रामीण
संवाद सहयोगी, राठ: क्षेत्र के बसेला गांव में विकास खंड के ग्राम प्रधान एवं सम्मानित कर्मचारी के साथ विकास पर चर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रकूट धाम बांदा मंडल के मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने गांव में बने मनरेगा पार्क का उदघाटन किया। इसके बाद कमिश्नर ने पार्क में स्थित एक्साइज की और बैडमिंटन खेला। वहीं कमिश्नर ने पहलवानों की कुश्ती कराई। जिसमें विजयी पहलवान को धनराशि देकर सम्मानित किया। इसके पहले कमिश्नर, डीएम, एसपी ने वृक्षारोपण किया।
विकास पर चर्चा के दौरान कमिश्नर ने कहा कि ग्राम प्रधान, लेखपाल, सचिव के भी दफ्तर बनाए जाएंगे। जिससे सभी गर्व से कह सकते हैं कि उनका भी दफ्तर है। ग्राम सचिवालय की शोभा जब बढ़ेगी, तब प्रधान भी वहां मौजूद रहेंगे। जिससे ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सभी सुविधा मिल सके। कहा की करोना काल में भी उन सभी का वेतन समय से मिला है। कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने जराखर गांव में कुम्हार समाज के चार परिवारों को जमीन का पट्टा कराया है। जिससे वह अपना मिट्टी का काम कर सकें। वहीं एसपी ने कहा कि क्षेत्र में जुआ बहुत हो रहा है। जुआ रोकने के लिए ग्रामीणों को आगे आना चाहिए। जिससे जुआ बंद हो सके। इस दौरान डीएम डा. चंद्रभूषण, एसपी कमलेश दीक्षित, एसडीएम राजेश कुमार, विकास खंड अधिकारी गोपाल यादव सहित जिला स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
कमिश्नर ने ग्राम प्रधान व शिक्षकों को किया सम्मानित
कैप्सन- राठ के बसेला गांव में ग्राम प्रधान को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते कमिश्नर
राठ: बसेला गांव में सम्मान समारोह के दौरान कमिश्नर दिनेश सिंह, डीएम डा.चंद्र भूषण त्रिपाठी, एसपी कमलेश कुमार दीक्षित ने राठ विकासखंड के सभी ग्राम प्रधानों और शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कमिश्नर ने ग्राम प्रधानों को अपने गांवों में विकास की गंगा बहाने की बात कही। साथ ही गांवों में पार्क का निर्माण कराने की बात कही।
बसेला गांव में विकास खंड के ग्राम प्रधान एवं सम्मानित कर्मचारी के साथ विकास पर चर्चा
Click