रायबरेली के इस समाजसेवी ने होली में महिलाओं को दिया ऐसा तोहफा कि सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे

194

रायबरेली। ग्रीन फील्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज बछरावां एवं शैल अवधेश पब्लिक हाई स्कूल खजुरों के प्रबंधक बाबू छत्रसाल सिंह ने विगत वर्षों की भांति रंग पर्व होली के पावन अवसर पर ग्रीन फील्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रांगण में बछरावां कस्बे के कैथन टोला,बांध टोला,बन्डन टोला,किला महोल्ला,कुटी महोल्ला, दुर्गन टोला, आदि नगर,शिवगढ़ रोड़, उत्तर गौतम नगर, दक्षिण गौतम नगर की 100 से अधिक गरीब, बेसहारा, वृद्ध एवं जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी का तोहफा देकर एक बार फिर मानवता की सच्ची मिसाल पेश कर दी है।

विदित हो कि इससे पूर्व बाबू छत्रसाल सिंह खजुरों स्थित शैल अवधेश पब्लिक हाई स्कूल के प्रांगण में 125 गरीब, बेसहारा,वृद्ध एवं जरूरतमंद महिलाओं को होली के पावन अवसर पर साड़ियां वितरित कर चुके हैं। साड़ी वितरण समारोह के अवसर पर बाबू छत्रसाल सिंह ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  होली का पावन पर्व प्रेम, आनंद, आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीक है। अपने परिवार के साथ तो त्यौहारों की खुशियां तो सभी मनाते हैं किंतु समुदाय में लोगों के बीच खुशियां बांट कर त्यौहार को मनाने की बात ही कुछ और है। श्री सिंह ने कहा कि गरीबों की दुआएं कभी खाली नहीं जाती। हम सभी को समुदाय के पिछड़े और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे  आना चाहिए। होली के 1 दिन पूर्व साड़ियां पाकर गरीब, बेसहारा, वृद्ध एवं एवं जरूरतमंद महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी महिलाओं ने बाबू छत्रसाल सिंह के सर पर हाथ फेरते हुए उन्हें खूब दुआएं दी। बाबू छत्रसाल सिंह के इस कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है।इस मौके पर ग्रीन फील्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम सिंह, गया प्रसाद भार्गव, अजय पाल सिंह, शैलेंद्र शर्मा अर्पित मिश्रा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Click