सफाईकर्मियों की लापरवाही मोहल्लेवासियों के लिए परेशानी

11

अयोध्यापुरी में सड़क पर भरा नाली का गंदा पानी, परेशान

रायबरेली। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 के अयोध्यापुरी मोहल्ले में रेलवे लाइन के किनारे स्थित नन्द पब्लिक स्कूल के पास पिछले कई दिनों से नाली चोक होने से नया पुरवा वाली सड़क पर गंदा पानी भारी हुआ है। इससे स्थानीय लोगों के साथ साथ राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर जब भी सड़क से कोई वाहन निकलता है तो गंदा पानी या तो आसपास खड़े लोगों के ऊपर उछलता है या फिर मकानों की दीवारों पर जा गिरता है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है लेकिन उसके बाद भी इस समस्या की तरफ नगर पालिका प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि नाली को गहरी करने के साथ ही साफ-सफाई करवा दी जाए। नाली चोक होने के कारण पानी सड़क पर ही भरा रहता है। जिससे आसपास के लोग बदबू के कारण परेशान रहते हैं। मच्छरों की संख्या बढ़ने से भी लोग रातभर नहीं सो पा रहे हैं। नगर पालिका द्वारा नालियों की समय पर सफाई न कराने से वह पूरी तरह से जाम हो गई हैं। सिल्ट भरने से एक-दो दिन में फिर से पानी सड़क पर बहने लगता है। नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों में सन्तदीन,अजय,गुड्डू,वीरेंद्र, पुत्तीलाल,मनोज आदि लोगों ने नगरपालिका से जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है। समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click