वाराणसी। राजातालाब चौराहे पर कहीं दिन में जलता है लाइट तो कहीं रात में अंधेरा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 19 द्वारा भारी भरकम राशि खर्च कर राजमार्ग को रोशन करने के लिए स्ट्रीट लाइट लगाए गए। जिसमें ज्यादातर लाइट खराब हो गए हैं। कई हाईमास्ट लाइट दिन में भी जलते रहते हैं।
इससे एक तरफ इनके खराब होने का खतरा है तो दूसरी तरफ ऊर्जा का बर्बादी हो रही है। सरकार जिस ऊर्जा को बचाने के लिए मशक्कत कर रही है, वह ऊर्जा क्षेत्र में दिन के उजाले में बेकार हो जाता है। उससे भी बड़ी बात यह कि दिन में जल रहे स्ट्रीट लाइट से बिजली का बिल बढ़ रहा है। जिसे जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से भरा जाता है। राजातालाब में कुछ माह पहले लगाये गए स्ट्रीट और हाईमास्ट लाइट की राशि और गुणवत्ता पहले से ही राशि के दुरुपयोग के आरोपों से घिरा है। मुख्य बाजार का हृदय स्थली कहे जाने वाले राजातालाब चौराहे जंसा रोड की आटोमैटिक हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब होने के कारण दिन के उजाले में भी जलता रहता है। ओवरब्रिज पर भी कई बिजली पोल पर लगा लाइट खराब हो चुके हैं। यहाँ लगा हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट के अलावा ओवरब्रिज के कई पोल पर लगे लाइट भी स्वीच खराबी के कारण दिन में बेकार जलते रहते हैं, जबकि राजातालाब में जिले के आला अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। दिन में इस जलते हुए लाइट तथा ऊर्जा बर्बादी पर किन्ही का ध्यान नहीं जा रहा है। जिस कारण चौराहा हमेशा अंधेरे में तब्दील रहता है। रात के अंधेरे में क्षेत्र वासियों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एनएचएआई ने राजमार्ग को रोशनी प्रदान करने के लिए लाखों रुपये की भारी भरकम राशि खर्च की गई। ओवरब्रिज को एलइडी लाइट से सजाया गया, लेकिन यह सब शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने एनएचएआई और ज़िलाधिकारी को ट्वीट कर समस्या के समाधान की माँग रखी है।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी
राजातालाब चौराहे पर दिन में भी जलता है हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट
Click