मोबाइल छिनैती करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

34

अवैध तंमचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
सरेनी(रायबरेली)!करीब 2 महीने पहले अधिवक्ता के साथ हुई लूट का खुलासा सरेेनी पुलिस ने गुरुवार को कर लिया है!पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा मोबाइल व 1800 रुपये नगदी बरामद कर जेल भेज दिया है!सरेेनी कोतवाल इंद्रपाल सिंह सेंगर ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोमवंशी खेड़ा मजरे भोजपुर गांव के रहने वाले अधिवक्ता अंकित सिंह पुत्र माता भीख सिंह बीती 15 मार्च की शाम को कोर्ट से वापस घर जा रहे थे,जैसे ही शाम करीब 7:00 बजे वह गांव के कुछ पहले पुलिया के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाशों ने कट्टा लगाकर उनका फोन व 2700 रुपये छीन लिए और फरार हो गए!पुलिस ने बदमाशों की तलाश की,लेकिन सफलता हांथ नहीं लगी!करीब 1 सप्ताह पहले बदमाशों ने छीने गए मोबाइल में सिम डाला तो लोकेशन पकड़ ली गई!बीती शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक मदाखेड़ा मोड़ के पास खड़े हैं,इस पर कोतवाल इंद्रपाल सिंह,उप निरीक्षक पंकज राज शरद,राजकुमार,मुख्य आरक्षी पंकज भारती,आरक्षी अविनाश सिंह,हरेंद्र सिंह व विजय कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों को घेर कर पकड़ लिया,लेकिन जब जामा तलाशी ली गई तो बदमाश सोनू पासी पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम महाखेड़ा लालगंज के पास लूट का मोबाइल रियल मी नार्जो फोन व एक अदद तमंचा व दो जिंदा कारतूस 12 बोर सहित 1050 रुपये बरामद हुए,जबकि रोहित यादव पुत्र सिद्धनाथ यादव निवासी ग्राम पूरे भागू मजरे मुराईबाग डलमऊ के पास से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर समेत 750 रुपये बरामद हुए!गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है!पुलिस ने अधिवक्ता को बुलाकर मोबाइल की पहचान कराई तो उन्होंने फोन व लुटेरों को पहचान लिया!पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है! रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click