मौदहा में आग से लाखों रुपए का भूसा व गृहस्थी जलकर राख

9

मौदहा हमीरपुर। मौदहा तहसील क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में आग लग जाने से लाखों रुपए का भूसा व गृहस्थी जलकर राख हो गई वही देर से पहुंचे अग्निशमन सेवा के कर्मचारियों वहाँ मौजूद लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी ।

जब तापमान 48 डिग्री के आसपास पहुंच गया है ऐसे में आग की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही थी चौबीस घण्टे के भीतर अलग अलग तीन जगह पर आग लग जाने की घटना मौदहा फायर सर्विस स्टेशन के कर्मचारी ने दी है। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के पढोरी गांव के निकट देर शाम बाबा ईंट भट्ठा में अज्ञात करणो के चलते आग लग गयी जिससे वहा पड़ा भूसा ढेर धु धु कर जलने लगा वहाँ मौजूद भट्टे के कर्मचारियों ने समर्सिबल की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर ही रहे थे तभी वहां पहुँची अग्निशमन की खाली टँकी गाड़ी होने से वहा पर मौजूद लोग भड़क गए जब फायर सर्विस के कर्मचारियों ने समझाया कि अभी एक जगह से आग बुझा कर आये है इस लिए टँकी खाली और वह तत्काल पास में लगे ट्यूबेल से भर लेगे तब जा कर सभी लोगो की मदद से आग में काबू पा लिया गया।
इसी कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव निवासी दलित महादेव के रिहायशी घर मे अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिस पर उसके घर में रखा गृहस्ती का सारा सामान धू-धू कर जलने लगा यह देख घर के लोगो ने चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया यह सुन ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी और पास में लगे हैंड पंप व समरसेबल जिससे जो भी बना सभी लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया इसी तरह सिलौली गांव के निकट खेतों पर कटाई के बाद बची पराली में किसी ने बीड़ी या कोई ऐसे ही ज्वलन्त वस्तु डाल दी जिससे वह आग पकड़ गए धीरे धीरे आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया सूचना पर पहुंचे फायर सर्विस के कर्मचारियों ने आग बुझा कर बड़ी अनहोनी को टाल दिया।

Click