लालगंज रायबरेली मंगलवार को डीएम के निर्देशन में लालगंज कस्बे के वार्ड नंबर 5 मे सुनीता सोनी, मंजू, अमिता देवी के नेतृत्व में तीन टीमों में घर – घर जाकर लोगों को फैलेरिया की दवा खिलायी और लोगो को जागरूक भी किया और बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग हैं। व्यक्ति किसी भी उम्र में फाइलेरिया से संक्रमित हो सकता है। फाइलेरिया की रोकथाम नियंत्रण के लिए फाइलेरिया की गोली साल में एक बार सरकार द्वारा मुफ्त में खिलाई जा रही है। यह दवा खाली पेट नहीं खाना है। दवा स्वास्थ्य कर्मी के सामने ही खाना जरूरी है। किसी-किसी व्यक्ति को मरते हुए परजीवी के प्रतिक्रिया स्वरूप कभी-कभी सर दर्द, शरीर में दर्द, बुखार उल्टी, बदन पर चकत्ते जैसी मामूली प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। इससे घबड़ाना नहीं चाहिए और यह लक्षण स्वत: ही ठीक हो जाते हैं। इस कार्यक्रम में एएनएम विनोद कुमारी सहायक कांती मौर्य, राम जानकी, प्रेमा देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
फाइलेरिया दवा का घर-घर वितरण व जागरूक भी किया जा
Click