आजादी के अमृत महोत्सव से होगा तालाबों का सुन्द्रीयकरण
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विकास खण्ड अंतर्गत दो दर्जन से अधिक तालाबों की खुदाई का कार्य शुरू कर दिया है। 25 ग्राम पंचायतों में श्रमिकों ने तालाब की खुदाई शुरू की है। बता दें कि विकासखंड की ग्राम पंचायत जैतपुर , मंगरौल कलॉ , अजनर , सतारी , छितरवारा , पचारा ,कमालपुरा , खिरिया कलॉ , पुरवापनवाड़ी , लमौरा , बुधवारा , गंज / जगतपुर , मगरिया , रगोलिया बुजुर्ग , सगुनिया ,रामपुरा सहित ग्रामों में तालाबों जीर्णोद्धार का कार्य किये जा रहे हैं। इसी प्रकार छेत्र पंचायत से भी अमृत महोत्सव के तहत खुदाई शुरू की है।
ग्राम प्रधान अभिषेक रावत ने बताया कि ग्राम पंचायत मंगरौल कलॉ में अमृत सरोवर योजना से तालाब का जीर्णोद्धार का मनरेगा योजना के तहत कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत सचिव निजाम अली व तकनीकी सहायक अरविंद अरजरिया ने बताया कि मंगरौल कलॉ में एक एकड़ में पुराने तालाब का गहराई करवाई जा रही,जिसमें मनरेगा से 4 लाख रुपये ख़र्च होंगे। रिपोर्ट- राकेश कुमार
दो दर्जन से अधिक तालाबों की खुदाई शुरू
Click