मांधाता विकासखंड के आकोढिया ग्राम सभा एवं बहरा पुर का सामुदायिक शौचालय प्रधानों को सौंप दिया गया है
लेकिन आज तक सामुदायिक शौचालय का उपयोग जनता जनार्दन के लिए नहीं हो रहा है सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह यही है
इतना ही नहीं सामुदायिक शौचालय की जिम्मेदारी समूह की महिलाओं को सौंपी गई है साफ सुथरा करने के लिए कागजों में मानदेय निकल रहा है
मांधाता विकासखंड में और भी जो सामुदायिक शौचालय बने हुए हैं कितनों के ताले नहीं खुल रहे हैं कितने अन्य सामुदायिक शौचालय अपूर्ण अव्यवस्था में शोपीस बने हुए हैं
मांधाता विकासखंड में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हो रही है धड़ाम*
बड़ा सवाल
केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में बड़ा खेल जिम्मेदार अफसरों की नहीं खुला रही है नींद
रिपोर्ट-अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ
ब्रेकिंग प्रतापगढ़
Click