अपना दल एस ने की सोनेलाल पटेल जयंती लखनऊ में मनाने की तैयारी, मासिक बैठक में इन बातों पर रहा जोर
वाराणसी/ राजातालाब,
अपना दल एस की मासिक बैठक राजातालाब स्थित आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल के आवास पर आहूत की गई। उक्त बैठक ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन प्रदेश सचिव तेजबहादुर पटेल ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि रोहनियां विधायक सुनील पटेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पटेल रहे। बैठक में बूथ सेक्टर के गठन एवं आगामी माह 2 जुलाई को लखनऊ में सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने के विषय मे तैयारी हेतु चर्चा हुई और पार्टी विस्तार पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के हाथों को मजबूत करने पर बल दिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। साथ ही जिला, महानगर, विधानसभा सेक्टर व बूथ स्तर तक कमेटी का गठन किया जाए। बैठक में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर गहन मंथन किया गया। साथ ही अभी से चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया। इसके लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाए जाने व संगठन को मजबूती प्रदान करने पर भी बल दिया गया।
आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सड़क से लेकर संसद तक किसानों, कामगारों व पिछड़ा समाज की आवाज बनकर समस्याओं को उठाने का काम कर रही है। उन्होंने पार्टी की नीतियों को सक्रिय सदस्य बनाकर जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये। बैठक में रोहनियां विधायक सुनिल पटेल, आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल, ज़िलाध्यक्ष डा. नरेंद्र पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सियाराम पटेल, राजेंद्र पटेल, महंगू प्रधान, तेज बहादुर पटेल, मुन्ना खान, सियाराम, चन्द्रमा सिंह पटेल, महेंद्र पटेल, जय प्रकाश वर्मा, रामबृक्ष चौहान, राजकुमार पटेल, संजीव सिंह, शिवकुमार, अमित कुमार वर्मा, अनिता, मुन्नी, तारा, सोनी, मुहम्मद अनवर, मनोज पटेल सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी
विधानसभा सेवापुरी अपना दल (एस) की मासिक बैठक राजातालाब में सम्पन्न
Click