राजस्थान में नूपुर शर्मा के समर्थक की हत्या किए जाने पर अयोध्या के संत आक्रोशित हैं और एक स्वर में कहा है कि हत्यारों को फांसी की सजा हो। इससे कम की सजा मान्य नहीं होगी। इस संदर्भ में रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्रदास ने कहा कि यह बहुत बड़ा अपराध हुआ है। हत्यारों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। नूपुर शर्मा ने जो भी कहा था वह कोई गलत नहीं कहा था। नूपुर शर्मा के समर्थक की हत्या जो की गई है यह बहुत दुखद घटना है। सरकार सख्त से सख्त कार्यवाही करें ताकि इस तरह की वारदात पुनः ना हो सके।
वही दूसरी ओर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि अगर हत्यारो को फांसी की सजा न हुई तो हम सन्त खुद ही कानून को हाथ मे लेंगे। परमहँस आचार्य ने कहा कि राजस्थान मे जिस तरह नूपुर शर्मा के समर्थक की जघन्य हत्या की गई है। यह बहुत ही दुःखद घटना है। सरकार उसको फांसी की सजा दिलावे। अब अपराधियों को सबक सिखाना होगा। मुस्लिम समाज के जिस अपराधी ने यह हत्या की है उसको फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
Byte 1 आचार्य सत्येंद्रदास राम जन्मभूमि के पुजारी
Byte2 जगद्गुरु परमहंस आचार्य
- मनोज तिवारी