अस्थि रोग विशेषज्ञ ने बेटे के जन्मदिन पर दिया रक्तदान संस्थान को ₹11000 का सहयोग

25

रेलवे पायलट संजय पांडेय ने किया 43वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान
कांग्रेस नेता डॉ.नीरज त्रिपाठी की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने दिया दो मरीजों को रक्त
आज रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के निर्देशन में संस्थान के प्रमुख सहयोगी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीरज त्रिपाठी की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती थैलेसीमिया की बच्ची रितिका उम्र 6 वर्ष निवासी डेरवा बाजार प्रतापगढ़ एवं अप्लास्टिक एनीमिया मरीज प्रेमा देवी उम्र 60 वर्ष निवासी कनकपुर सिंगरामऊ जौनपुर के उपचार हेतु एक-एक यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा डोनर कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। दोनों मरीजों के परिजनों ने संस्थान परिवार एवं सहयोगी कांग्रेस नेता नीरज त्रिपाठी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में संस्थान के प्रमुख सहयोगी उत्तर रेलवे में पायलट के पद पर तैनात संजय कुमार पांडेय द्वारा आज रक्तदान संस्थान हेतु 43वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष में जाकर किया गया। संस्थान के अध्यक्ष ने रक्तदाता संजय पांडेय को संस्थान का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान कार्यक्रम के उपरांत रक्तदाता को जूस पिलाया गया। रक्तदाता संजय पांडेय ने कहा कि रक्तदान संस्थान समाज के प्रति बेहद सराहनीय कार्य कर रही है, जिससे एक रक्तदाता के रूप में जुड़ कर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता हूं। संस्था अध्यक्ष निर्मल पांडेय ने रक्तदाता का का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वजह हम जैसे समाजसेवियों का मनोबल हमेशा बढ़ता रहता है। आप संस्थान के एक अभिन्न अंग हैं,जिसके लिए मैं आपका सहृदय आभार व्यक्त करता हूं।
इसी क्रम में राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ में अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ. जे पी वर्मा ने अपने बेटे अक्षत के जन्मदिन के शुभ अवसर पर संस्थान के आर्थिक सहयोग हेतु ₹11000 ऑनलाइन संस्थान के खाते में जमा कर सहयोग प्रदान किया। संस्थाध्यक्ष ने डॉ. जे.पी. वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया और बेटे अक्षत को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किया।
आज के इस मौके पर अध्यक्ष निर्मल पांडेय, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जे पी वर्मा, डॉ. नीरज त्रिपाठी, आर डी पांडेय पवन नंदन भट्ट कुसुम लता गुप्ता, प्रेम प्रकाश मिश्रा शिवपूजन द्विवेदी, अभिषेक दुबे, अजीत शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click