बेखौफ चोर दो घरों से नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषण लेकर फरार

69

सरेनी (रायबरेली) थाना क्षेत्र शनिवार की रात को राम पुर कला गांव में चोरों ने दो शिक्षक परिवारों के घरों से लगभग बीस लाख के आभूषण व नगदी पार कर दी। दोनों ही पीड़ित परिवारों की तरफ से सरेनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। सुरेश बहादुर सिंह पुत्र तेज करन सिंह की ओर से दर्ज करायी गई पहली रिपोर्ट में उल्लेख है कि बीती रात मैं मेरी पत्नी व पुत्र विकास खाना खाकर लेता था जब सुबह 4 बजे मेरी पत्नी घर के अंदर गई तो देखा कि कमरे के ताले टूटे हुए हैं उसने बाहर आकर बेटे विकास बताया तो सभी लोगों ने जा कर देखा कि कमरे में अलमारी में रखा सामान गायब था जिसमें लगभग दो लाख रुपये नगदी, आभूषणों मे तीन सोने के बड़े हार, मंगलसूत्र, ग्यारह सोने की अंगुठी, सोने का एक जोड़ी बाला व झाला, झुमका आदि सामान अज्ञात चोर निकाल ले गए। सुरेश सिंह के भतीजे राम प्रताप सिंह दुधवन इंटर कॉलेज मे प्रधानाचार्य हैं। चोरी की दूसरी वारदात शिक्षक महेंद्र सिंह पुत्र आर पी सिंह के घर में हुई इनकी ओर से दर्ज करायी गई रिपोर्ट में उल्लेख है कि चोर मध्य रात्रि पेड़ पर चढ़ कर छत पर चढ़ गए और जीने के रास्ते घर में उतर आए मेरे छोटे भाई की पत्नी वंदना सिंह जग रही थी किन्तु जैसी ही बिस्तर से उठी उसने देखा कि उसके कमरे के दरवाजे के पास एक बदमाश डंडा लेकर खड़ा हो गया। वह अपने कमरे में दो बच्चों के साथ लेटी थी वह डर गई बदमाशों ने कमरों रखे बक्से का लॉक तोड़कर सोने की चेन, एक जोड़ी झुमका, दो अंगूठी, चांदी की दो जोड़ी पायल 300 ग्राम, पांच चांदी के सिक्के तथा 20 हजार रुपये नगद चुरा लिया जब कि अलमारी से 8 सोने के कंगन, दो सेट झूमका, दो से पायल, दो सेट चांदी की कमर पेटी, 10 सोने की अंगूठी तथा 4 हजार रुपये नगद निकाल लिए v पूरा सामान झोले मे रख कर पिछले दरवाजे से निकल गए। तब वंदना सिंह ने दरवाजा खोल कर बड़े भइया को बताया व पड़ोस के लोगों को बताया सभी लोगों ने चोरों को भागते हुए देखा। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click