मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी अयोध्या डा0 राजेश तिवारी व पुलिस उपाधीक्षक आशीष निगम व प्रभारी निरीक्षक अयोध्या प्रभारी निरीक्षक यातायात अयोध्या की मौजूदगी में चौकी दर्शन नगर में पीस कमेटी की मीटिंग की गयी । जिसमे हिन्दू मुस्लिम वर्ग के सम्भान्त व्यक्ति धर्मगुरु उपस्थित हुये । जिनको आगामी श्रावण मास कांवड़ यात्रा व मोहर्रम त्यौहार को सम्पन्न कराये जाने हेतु उच्चाधिकारी द्वारा सम्बोधित कर निर्देशित किया गया जिससे कांवड़ियो के आगमन मार्ग में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो । सम्मानित व्यक्तियों द्वारा कावड़ यात्रा को सम्पन्न कराये जाने हेतु भारी डायवर्जन मया बाजार से कराये जाने का सुझाव दिया गया तथा यदि कोई चार पहिया वाहन अम्बेडकर नगर मार्ग से आने पर कूढ़ाकेशवपुर से डायवर्जन कराये जाने हेतु सुझाव दिया गया है तथा कुछ सम्मानित व्यक्तियों द्वारा पोल व बैरियर पर रिफ्लेक्टर लगाये जाने हेतु सुझाव दिया गया है। पुजारी पुरवा पेट्रोल पम्प के पास अत्यधिक एक्सीडेन्ट प्वाइण्ट होने के कारण एम्बुलेंस हेतु सुझाव दिये गये। ग्राम प्रधानों से अपने-अपने वालण्टियर्स ड्रेस पहनकर उन्ही के बीच रहकर कांवड़ियो की यात्रा सुगम बनाये जाने हेतु उचाधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है। हिन्दू मुस्लिम सम्प्रदाय के दोनों वर्गों से कांवड़िया व मोहर्रम त्योहार को भाईचारे की भावना से मिलकर मनाने हेतु बताया गया है तथा बूथ नम्बर 4 के पास बीच का डिवाइडर पूर्व की भांति मिट्टी से पाटकर सड़क क्रास कराये जाने हेतु सम्मानित व्यक्तियों द्वारा सुझाव दिये गये है। हिन्दू मुस्लिम वर्ग के दोनों सम्प्रदाय को मिलजुलकर सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है। मार्ग में पड़ने वाले पड़ाव को सुरक्षित व बेहतर बनाने हेतु होटल संचालकों/ढाबा संचालको को भी आवश्यक निर्देश दिया गया व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा दिये गये सुझाव पर यथासंभव विचार कर पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया।
श्रावण मास कांवड़ यात्रा व मोहर्रम त्यौहार पर पीस कमेटी की मीटिंग
Click