वाराणसी/ राजातालाब/ जंसा। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया। जिसमें वाराणसी ज़िले के राजातालाब तहसील से सटे क्षेत्र ग्राम हरसोस के निवासी बिजली विभाग में कार्यरत बड़े बाबू मंतराज सिंह के बेटे गौरव कुमार सिंह ने परीक्षा पास कर कर जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह दो भाई एक बहन में सबसे बड़े हैं । छोटा भाई सौरभ राज सिंह और छोटी बहन दीक्षा सिंह है। गौरव कुमार सिंह ने कहा इस सफलता का संपूर्ण श्रेय उनके माता-पिता व गुरूजनों को समर्पित है। जो सदैव उनके आर्थिक और मानसिक संबल बने रहे। समय समय पर मिलती रही प्रेरणा ही उनका मार्ग दर्शन करती रही। उनकी कड़ी मेहनत भाई-बहन, गुरुजनों व तथा मित्रों के सहयोग का भी बड़ा योगदान रहा। गौरव कुमार सिंह ने श्रद्धा इण्टर कॉलेज से हाईस्कूल व स्वामी श्रद्धानंद इंटरमीडिएट कालेज से इंटर की पढ़ाई व उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय तथा राजनीत शास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद में शोध छात्र( पीएचडी) के रूप में संलग्न है। चयन होने पर परिवार जनों ने घर पर मिठाई बांटकर व दूसरों को खिलाकर खुशियों का इजहार किया। असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन के लिए उन्हें बधाई देने वालों का उनके घर तांता लगा हुआ है।
राजकुमार गुप्ता
गौरव कुमार सिंह बने असिस्टेंट प्रोफेसर, जिले का नाम किया रोशन
Click