कोरोना काल के बाद रोहिणी नक्षत्र में प्राकट्य हुए माखन चोर

38

जिले में भक्ति धाम मनगढ सहित पुलिस लाईन प्रतापगढ़ समस्त कोतवाली एवं थानों गांव गिराव में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
एंकर। जगद्गुरु कृपालु दास भक्ति धाम मनगढ़ कुंडा प्रतापगढ़ में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर दो साल बाद मनाया जा रहा है भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव,
यहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल जिलाधिकारी प्रतापगढ़ नितिन बंसल के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के दिल शिक्षक पिक्चर पेपर तैनाती ये गए थे सुरक्षाकर्मी पुलिस विभाग की अधिकारी कर्मचारी वही जिलाधिकारी सा सुधार के नेतृत्व में लगातार निगरानी जी जा रही थी
भक्ति धाम मनगढ़ में लगभग डेढ़ लाख दर्शनार्थियों ने सुदर्शन करके अपना जीवन किया कृतार्थ


कोरोना संकट काल के दौरन मंदिरों के बंद कर दिए गए थे कपाट देश प्रदेश में नहीं मनाए गये थे कोई धार्मिक आयोजन
भक्ति धाम मनगढ़ में इन जनपदों से श्रद्धालु
सुल्तानपुर रायबरेली प्रयागराज कौशांबी जौनपुर बनारस एवं बिदेशो से टूरिस्ट आते हैं भक्ति धाम मनगढ़ में दर्शन करने श्रद्धालु,
*प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में भव्य तरीके से सजाई गई थी राधा कृष्ण की झांकी मनाई गई जन्माष्टमी सॉरी नक्षत्र में जन्मे नंदलाला बजने लगी बधाइयां*
दूसरी तरफ थाना लीलापुर के प्रभारी बिनीत उपाध्याय ने थाना क्षेत्र के संभ्रांत जनों पुलिस कर्मियों पत्रकारों के साथ मनाया जन्माष्टमी का त्योहार
कोतवाली मांधाता के प्रभारी वीरेंद्र यादव यस यस आई भृगुनाथ मिश्रा के अलावा मांधाता कोतवाली के महिला कांस्टेबल ने भगवान कृष्ण की रंगोली तैयार करके मनमोहा वही क्षेत्र के संभ्रांत जनों का ने जनों ने भी कोतवाली मांधाता के प्रांगण में सजाई गई भगवान कृष्ण की झांकी का अवलोकन किया
कोतवाली कोहंडौर कोतवाल इन्द्र देव के द्वारा भी कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा जनपद के अन्य कोतवाली में भगवान कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार भव्यता पूर्ण मनाया गया
वही शासन प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद भारी पुलिस सुरक्षा में तैनात!
जगद्गुरु कृपालु महराज भक्ति धाम मनगढ़ राधे राधे से गूंजा भक्तिधाम कुंडा प्रतापगढ़,
इसकी अलावा जनपद प्रतापगढ़ के विभिन्न मंदिरों गांव गांव में घरों में भगवान कृष्ण की झांकी सजाकर छोटे-छोटे बच्चों को राधा रानी के रूप में साज सज्जा कर के आसपास के पड़ोसियों ने भगवान कृष्ण का जन्म बड़े धूमधाम से मनाया पीकू चीकू रागिनी सहित महिलाओं युवाओं बच्चों बेटियों ने लीलाधर मुरलीधर माखन चोर भगवान कृष्ण की अनंत झांकी सजाकर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click