भ्रष्टाचारी दे रहा पत्रकारों को धौंस

38

बिग ब्रेकिंग प्रतापगढ़
समाज के चौथे स्तंभ पर निशाना चरण चुंबन करने वाले बन गए मांधाता ब्लॉक में लखपति
विकासखंड मांधाता के अधिकारियों ने पाल रखे हैं भ्रष्टाचार में बढ़ावा देने वाले दलाल
अपने चहेतों की फर्म पर आंख मूंदकर किया जा रहा है सामग्री का भुगतान योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर
मांधाता ब्लॉक में सामग्री भुगतान के लिए फीड फर्मों का कराया जाए सत्यापन तो कई तथ्य आ सकते हैं सामने रोजगार सेवक,प्रधान व सचिव व ब्लॉक के अन्य अधिकारियों के रिश्तेदारों के फर्म पर हो रहा है लाखों करोड़ों रुपए का भुगतान जबकि आदेशों के अनुसार ऐसे लोगों के रिश्तेदारों की फर्म पर नहीं होना था भुगतान
ब्लॉक मांधाता में अधिकांश फर्म ऐसी जिसका धरातल पर नहीं है सामग्री भुगतान करने की दुकान ऐसी बनाई गई फर्मों पर कब होगा सत्यापन और कब चलेगा जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी पंचायत राज अधिकारी परियोजना निदेशक का चाबुक
विकासखंड मांधाता में बुलडोजर वाली सरकार के आदेश रद्दी के टोकरी में भ्रष्टाचार करने में माहिर अधिकारी व कर्मचारी की बनी है मांधाता ब्लॉक में एक गैंग जिसके चलते ब्लॉक परिसर मांधाता में सुबह से शाम तक दलालों का लगा रहता है जमावड़ा
ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त दलालों ने खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत मांधाता व ग्राम विकास अधिकारी से अंदर से बना रखी है सांठगांठ दलालों के आगे ईमानदार हुए बेबस सही फर्म वालों को नहीं मिलती कोई तवज्जो
एडीओ पंचायत की मिलीभगत से मांधाता ब्लॉक में भ्रष्टाचारियों को मिल रहा है बढ़ावा ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले के बाद भी लगभग दर्जन भर गांवों में लाखो रुपयों का हुआ है काम के नाम पर फर्जी भुगतान
बहुत जल्द एक एक कर ऐसे सभी फर्मों का होगा खुलासा जो ब्लॉक के कर्मचारियों और प्रधान के रिश्तेदारों के नाम से ब्लॉक में दर्ज है जिसपर जमकर हो रहा है सामग्री भुगतान गुणवत्ता विहीन सामग्री पर हो रहा है जमकर भुगतान
सूत्रों की माने तो अपने चहेतों के फर्म पर भुगतान करने पर ब्लॉक के अधिकारियों व सचिवों की है मिलीभगत जिसके चलते धरातल पर दुकान न होने के बाद भी ऐसी फर्मों पर जमकर हो रहा है भुगतान
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

Click