शिक्षक दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

24

इंजी.महेश के नेतृत्व में हुआ दो यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान
आरक्षी छोटक चौधरी की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने प्रदान करवाया जरूरतमंद को रक्त
रामूदुबे की सूचना पर प्रयागराज में भर्ती महिला को दिया गया रक्त
आज रक्तदान संस्थान द्वारा शिक्षक दिवस के सुअवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष में सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। जिसमें कई रक्त दाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया, जिसमें प्रमुख रुप से राहुल उम्र 24 वर्ष, मणिकेश्वर पांडेय ( लैब टेक्नीशियन जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़), जय सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी नरहरपुर प्रतापगढ़, सुजीत सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी नरहरपुर प्रतापगढ़ समेत कुल 8 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। संस्थाध्यक्ष ने समस्त रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसी क्रम में संस्थान के सहयोगी एवं रक्तदान संस्थान के जौनपुर जिलाध्यक्ष इंजीनियर महेश दुबे के नेतृत्व में दो रक्त दाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। जिसमें शिवेंद्र सिंह उम्र 25 निवासी जौनपुर सिटी द्वारा जिला चिकित्सालय जौनपुर के रक्त कोष में एक यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया एवं विपिन मिश्रा उम्र 32 वर्ष निवासी जौनपुर द्वारा बीएचयू वाराणसी के रक्तकोष में जाकर एक यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।संस्थान के जिलाध्यक्ष महेश दुबे द्वारा रक्तदाताओं को संस्थान का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल पांडेय ने दोनों रक्त दाताओं का सहृदय आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में रक्तदान संस्थान के रक्तदाता रामू दुबे की सूचना पर प्रभात नर्सिंग होम शांतिपुरम फाफामऊ प्रयागराज में भर्ती मरीज मीरा सिंह उम्र 68 वर्ष निवासी डेरवा जेठवारा प्रतापगढ़, जो एनीमिक है उनके उपचार हेतु दो यूनिट रक्त संस्थान का डोनर कार्ड देकर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा प्रदान करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में संस्थान के रक्तदाता एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी छोटक चौधरी की सूचना पर अक्षत नर्सिंग होम प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज भगवान कुशवाहा उम्र 70 वर्ष निवासी पुलिस लाइन प्रतापगढ़ जिनका ऑपरेशन होना है, डोनर के अभाव में संस्थान का डोनर कार्ड देकर एक यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा प्रदान करवाया गया। परिजनों ने संस्थान एवं आरक्षी छोटक चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया।
आज के इस मौके पर रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय,महेश दुबे,पिंटू सिंह,रामू दुबे,छोटक चौधरी, काउंसलर कुसुम लता गुप्ता,पवन नंदन भट्ट, आर डी पांडेय, मूरत लाल यादव, अजय यादव,प्रेम प्रकाश मिश्रा,अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click