अयोध्या।अयोध्या हनुमानगढ़ी महंत राजू दास ने ए आई एम आई एम के नेता शौकत अली के विवादित बयान और भड़काऊ भाषण पर अयोध्या हनुमानगढ़ी महंत राजू दास ने कहा कि सनातन धर्म के अपमान करने पर नेता शौकत अली पर अति शीघ्र कार्रवाई हो और राजू दास ने कहा कि अयोध्या के साधु संत पुरजोर विरोध और घोर निंदा करते हैंँ।
हिंदू जनमानस और साधु-संतों में काफी रोष शौकत अली के विवादित बयान पर घोर निंदा किया और सरकार से आग्रह किया है कि नेता शौकत अली के विवादित बयान पर सरकार से अपील की इस पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
Click