एक और कोरोना का संदिग्ध पहुंचा अस्पताल, जिला अस्पताल रेफर

310
IMG-20200324-WA0030

रविवार को संदिग्ध हालत में रेफर किए गए युवक की आई नेगेटिव रिपोर्ट,लोगों ने ली राहत की सांस

रायबरेली। सोमवार को एक और करोना वायरस का संदिग्ध सीएचसी शिवगढ़ पहुंचा। जिसे डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। विदित हो कि जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को पंजाब से आए एक युवक में संदिग्ध लक्षण देखकर इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक तरुण मिश्रा ने जिले से 108 एंबुलेंस बुलाकर युवक को जिला के लिए रेफर कर दिया था। तो वहीं सोमवार को लुधियाना पंजाब से आये एक और युवक में संदिग्ध लक्षण देखकर सीएचसी के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर ने बताया कि लुधियाना पंजाब से एक युवक आया था, जिसमें संदिग्ध लक्षण देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर ने बताया कि रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान शिवगढ़ सीएचसी आए एक युवक में संदिग्ध लक्षण मिलने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था जहां पर जांच में युवक की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। युवक की नेगेटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में 4 दिन पूर्व भी एक संदिग्ध युवक को जिला स्तर के लिए रेफर किया गया था, जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी। क्षेत्र के लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं की सोमवार को जिला अस्पताल के लिए रेफर किए गए युवक की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ जाए।

Click