लालगंज(रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के पूरे हरजू मजरे बहाई गांव मे बीते दिनों हुई चोरी की घटना का शनिवार को पुलिस ने राजफाश कर दिया है।
पीड़ित महिला पुष्पा यादव पत्नी राम दत्त द्वारा पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया गया था। जिसमें उसने बताया था कि अपने परिवार के साथ वह अपने पैतृक घर रहीम खेड़ा दीपावली मनाने गई थी। घर में ताला बंद था!सड़क पर घर होने के चलते चोरों को जैसे ही घर में ताला बंद दिखाई पड़ा, तो चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों का माल पार कर दिया।
पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात सहित नगदी पार कर दिया। पुलिस चोरी की घटना का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त पुलिस की चंगुल में फंस गया है।
मुखबिर की सूचना पर गांधी चौराहे से महेंद्र यादव उर्फ छोटू पुत्र देशराज यादव उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपना जुर्म कबूल किया है। जिसके पास से चोरी गये सामान को भी बरामद कर लिया गया है। कोतवाल शिवशंकर सिंह, बहाई चौकी प्रभारी रमेश चंद्र जायसवाल, कस्बा इंचार्ज राजेश यादव, कांस्टेबल अनूप चाहर, उमेश कुमार, लाल प्रकाश दुबे, प्रमोद यादव आदि ने अहम भूमिका निभाई।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा