ऐतिहासिक भैरव तालाब, राजातालाब, गंधर्व तालाब हज़ारों दीपों से जगमगाया,
वाराणसी: राजातालाब/ मिर्जामुराद. कार्तिक पूर्णिमा पर काशी के अर्द्धचन्द्राकार गंगा घाटों पर दीपों को क़रीने से सजाया गया दीप मालिकाओं की रोशनी में प्रकाशमान हो उठे। ऐसे में भला ग्रामीण क्षेत्र के सरोवर भला कैसे इससे वंचित रहते। ग्रामीण युवकों ने मिल कर उन्हें भी दीप मालिकाओं से ऐसा सजाया जिसे देख कर लगता था मानों तारे जमीं पर उतर आए हों।पंचक्रोशी पथ के सरोवर असंख्य दीपों से एक साथ जगमगा उठे। उधर देवों की दीपावली का अद्भुत नजारा आंखों व कैमरों में हमेशा के लिए सहेजने के लिए पहुंचे श्रद्धांलुओ ने भी इस मनोरम दृश्य का भरपूर लुत्फ उठाया।
आराजी लाईन विकास खंड क्षेत्र के हरपुर ग्राम सभा स्थित भैरव तालाब, रानी बाज़ार ग्राम सभा स्थित राजातालाब व भीमचंडी ग्राम सभा स्थित गंधर्व तालाब को देव दीपावली पर हज़ारों दीपों से जगमगा उठा। श्रद्धालुओं में दीये जलाने का उल्लास ऐसा कि मानों अंधेरा मिटाने की होड़ लग गई हो। एक के बाद एक हाथ से दीये जगमग करने की श्रृंखला ऐसी बनीं कि चंद मिनट में विशाल सरोवरों व उसके आसपास की धरा दियों की लौ से जगमगा उठी। ऐसा लगा मानों तारे जमीं पर उतर आए हों। पौराणिक तालाब पर देर शाम दीपदान किया गया। क्षेत्रीय युवाओ के संयोजन में आयोजित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हज़ारों दीपों को एक साथ प्रज्जवलित कर दीपदान किया। दरअसल भारतीय परंपरा के तहत कार्तिक पूर्णिमा को देवताओं की दीपावली होती है। इसलिए एक साथ दीप प्रज्जवलित कर दीपदान किए जाने से देवता प्रसन्न रहते है।
भैरव तालाब पर सजे दीप कार्यक्रम संचालक सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि तालाब के किनारे पंचक्रोशी मार्ग पर स्थित भैरव मंदिर, शंकर मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, शिव मंदिर, भीमचंडी देवी मंदिर और घाटो को दीयों, मोमबत्तियों, रंगोली और फूलों से बेहद ख़ूबसूरती के साथ सजाया गया. इस अद्भुत नज़ारे को देखने और देवगणों के स्वागत के लिए हजारों ग्रामीण श्रद्धालु इकट्ठा हुए।. आरती और पूजा-अर्चना के बाद तालाबों को प्रदूषण, अवैध कब्ज़ा मुक्त कराने और स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का संकल्प भी लिया गया।
भैरव तालाब पर रंगोली देव दीपावली के ख़ास आयोजन में रोहनिया विधायक डा. सुनिल पटेल, आराजी लाईन ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल बतौर मुख्य अतिथि थे. विशिष्ट अतिथि अम्बिका प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रबंधक शैलेष सिंह, प्राचार्य गोविंद नारायण सिंह, अपना दल एस ज़िलाध्यक्ष डा नरेंद्र पटेल, पूर्व ग्राम प्रधान बीरभानपुर वीनिता सिंह, सीएमडी प्रदीप कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश यादव, बीरभानपुर ग्राम प्रधान शिवकुमार, मेहदीगंज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकिल अहमद, हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश, किसान नेता योगीराज सिंह पटेल व पंचक्रोशी मार्ग के दूसरे पड़ाव भीमचंडी में पूर्व ग्राम प्रधान राजेश राजभर, ग्राम प्रधान विजय गुप्ता, दया शंकर मिश्रा, नागेंद्र मिश्रा आनंद, छोटे लाल, घीरज राय, रमेश गिरी, ख़ास मेहमान भी मौजूद रहे। इसी तरह रानी बाज़ार स्थित राजातालाब पर क्षेत्रीय लोगों ने देव दीपावली मनाया। गौरतलब हो कि विगत एक सप्ताह से देव दीपावली की तैयारियां क्षेत्र के नवयुवकों द्वारा की जा रही थी। इस दौरान उपरोक्त तालाबों की सीढ़ियों घाटों को साफ कर क्षेत्र के तालाबों को प्रदूषण अवैध कब्जा मुक्त कराकर जिर्णोद्धार कराने का संकल्प लिया गया था। दीपदान कार्यक्रम का उद्घाटन अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज भैरोनाथ के प्रधानाचार्य सुदामा राम व सीएमडी प्रदीप कुमार सिंह ने किया सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान हरपुर शिवकुमार राजभर, ग्राम प्रधान गंजारी अमित कुमार वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य आजाद कुमार राय, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष कुमार राजभर, देवेंद्र कुमार, विनोद कुमार, राजकुमार, संत कुमार, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं शामिल रहे।
-राजकुमार गुप्ता