कार्तिक पूर्णिमा के दिन अयोध्या के नया घाट पर लगी आस्था की डुबकी

16

अयोध्या। अयोध्या जनपद मे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओ ने विभिन्न घाट पर आस्था की डुबकी लगाई।

मान्यता है कि आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से मोक्ष और शुभ फल की प्राप्ति होती है, इसलिए देश भर की पवित्र नदियों में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता देर रात से ही लगा हुआ है। ऐसा ही कुछ ऐसा ही नजारा अयोध्या जिले के नया घाट राम की पैड़ी नागेश्वर नाथ मंदिर राम जन्मभूमि मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों व मंदिरों में दर्शनार्थियों का तथा भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है।

जो देखने को मिला यहां देर रात करीब 2:00 बजे से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में सरयू नदी के तट पर आस्था की डुबकी लगाते दिखे। ज्यादा श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान किया। बता दे कि वर्ष का आखिरी चंद्रग्रहण है इसलिए भी सरयू स्नान का विशेष महत्व है।

-मनोज तिवारी के साथ करुणा पांडे की रिपोर्ट

Click