रायबरेली। पूरे देश मे जहां पीएम मोदी ने लाकडाउन करते हुए लोगों से आगामी 21 दिन तक घरों में रहने की अपील की है वहीं रायबरेली जनपद में लोगों ने लाकडाउन का मजाक बनाकर रखा हुआ है, जहां एक तरफ डीएम व एसपी खुद सड़को पर उतरकर सख्ती बरत रहे हैं, वही उनके अधीनस्थ अधिकारी सिर्फ फोटो खिंचवाकर कोरम पूरा करने में व्यस्त हैं, जिले में एक मेडिकल स्टोर को प्रशाषन ने नियमो का उल्लंघन करने पर सीज कर दिया वहीं कुछ मिनटों बाद वह मेडिकल स्टोर फिर से खुल गया है।
नियमो के उल्लंघन पर सीज हुआ मेडिकल स्टोर
बताते चलें कि लाकडाउन में आपातकालीन व जरूरी सेवाओ को छोड़कर सभी संस्थान बन्द करने के आदेश हैं, रायबरेली जिले में कहीं भट्ठों पर जेसीबी चलने की तस्वीरे दिख रही हैं वही कहीं पर सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल चौराहे पर जिस मेडिकल स्टोर को उपभोक्ताओ का फोन न उठाने व लाकडाउन के नियमो का पालन न करने पर सीज किया गया वह कुछ देर बाद ही खुल भी गया है, इस मामले पर सम्बंधित जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।