भैरव तालाब के सुंदरीकरण के लिए विधायक ने पर्यटन मंत्री को लिखा पत्र

28
  • कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने तालाब के सुंदरीकरण के प्रस्ताव को पर्यटन मंत्री को संस्तुति की
  • क्षेत्रीय लोगों ने विधायक व मंत्री के प्रति जताया आभार, एक दूसरे को खिलाई मिठाई

    वाराणसी। राजातालाब में क्षेत्र के धार्मिक महत्ता के काशी पंचक्रोशी परिक्रमा पथ के भैरव तालाब के सुंदरीकरण के लिए रोहनियां विधायक डा. सुनील पटेल आगे आए हैं। उन्होंने हरपुर स्थित भैरव तालाब में बीते देव दीपावली के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप शामिल होकर क्षेत्रीय लोगों के माँग पर अपना दल एस के नेता कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से लखनऊ में मुलाक़ात कर भैरव तालाब के सुंदरीकरण की मांग की।

उसके पश्चात कैबिनेट मंत्री ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को विधायक के उपरोक्त पत्र को संस्तुति कर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को प्रेषित कर भैरव तालाब के सुंदरीकरण कराने का अनुरोध किया है।

अपना दल एस के ज़िलाध्यक्ष डा. नरेंद्र पटेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मार्च तक कार्ययोजना में उपरोक्त तालाब के सुंदरीकरण के प्रस्ताव को शामिल कर लिया जाएगा उसके पश्चात अगले वित्तीय वर्ष में तालाब का सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा।

हरपुर ग्राम प्रधान शिवकुमार राजभर ने बताया कि कि प्रत्येक वर्ष भैरव नाथ मंदिर प्रांगण में प्रसिद्ध दो दिवसीय रथयात्रा मेला व एक दिवसीय देव दीपावली, छठ पूजा, महाशिवरात्रि आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है। यहाँ बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।

पर्यटन मंत्री ने कैबिनेट मंत्री व विधायक को सुंदरीकरण का आश्वासन दिया है। विधायक के इस प्रयास की अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज भैरोनाथ के प्रधानाचार्य सुदामा राम, प्रबंधक शैलेष सिंह, प्राचार्य गोविंद नारायण सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान हरपुर शिवकुमार राजभर, ग्राम प्रधान गंजारी अमित कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान बीरभानपुर शिवकुमार, सीएमडी प्रदीप कुमार सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य आजाद कुमार राय, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष कुमार राजभर, देवेंद्र कुमार, विनोद कुमार, राजकुमार, संत कुमार, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार आदि ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई है।


– राजकुमार गुप्ता

Click