रायबरेली
मास्क और सैनिटाइजर बनाने वालीं नई इकाइयां को जिलाधिकारी ने लगवाया
लॉकडाउन के दौरान मास्क, सैनिटाइजर, की कमी न हो इसके लिए शहर में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना द्वारा सरकारी व स्वयं सेवी संस्थाओं को मास्क व सेनेटाइजर बनाने के निर्देश जारी किए है जिससे जिले में मास्क व सेनेटाइजर की कमी नही होने पाएगी जिसकी खेप भी स्टोर में पहुँच चुकी है वही आपको बताते चले एमएसएमई विभाग के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने प्रदेश के एमएसएमई इकाइयों को संचालित कराकर वहां आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन और कारीगरों को रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
वही जिलाधिकारी ने ड्रग इंस्पेक्टर को ये सख्त निर्देश दिए है कि अगर कोई भी मास्क या सेनेटाइजर की कालाबाज़ारी या ओवर रेट में बेचते पाया जाये उसपर तत्काल कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करा जाए ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट