जिला स्टेडियम महोबा के मैदान में दौड़, कबड्डी , खो खो ,योग,आदि प्रतियोगिताओं में बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कबरई विकासखंड की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ गौरव कुमार शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी कबरई ने मां सरस्वती का पूजा अर्चन एवम दीप प्रज्वलित कर किया प्रतियोगिताओं का शुभारंभ दौड़ से हुआ जिसमें प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अवधेश
प्राथमिक विद्यालय चंदपुरा वहीं प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में कुमारी हेमा प्राथमिक विद्यालय बीजानगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़
विपिन प्राथमिक विद्यालय पचपहरा व बालिका वर्ग में
कुमारी रोहिणी प्राथमिक विद्यालय पसवरा अव्वल रहीं
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय पचपहरा और बालिका वर्ग कबड्डी प्राथमिक विद्यालय बीजानगर ने जीती
खो-खो बालक जूनियर वर्ग में पसवारा और बालिका वर्ग में खन्ना विजय रहा
जूनियर स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ देवेन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय पसवारा व बालिका वर्ग में रोहिणी संविलियन पूर्व विद्यालय मकरबई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
200 मीटर बालक जूनियर वर्ग मैं विपिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचपहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालिका वर्ग जूनियर स्तर प्रीति सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिहनपुर बघारी जूनियर स्तर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगीता पूर्व माध्यमिक पचपहरा ने जीती जूनियर स्तर खो-खो बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पसवारा विजेता रहीऔरबालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय विजेता रही। संचालन कुलदीप तिवारी ने किया प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका, जिला व्यायाम शिक्षक आदित्य मणि शर्मा , ब्लॉक व्यायाम शिक्षक भूपेंद्र राजपूत , के के वर्मा , मोहम्मद शफी सहित सभी खेल अनुदेशकों की रही इस अवसर पर भगत सिंह ,अनिल शुक्ला,शुशील त्रिपाठी , शशिभूषण त्रिपाठी, जय नारायण तिवारी, अशोक शुक्ला ,जय शंकर ,जागेश्वर गोतम ,मनोज वर्मा उमाकांत नामदेव, भूपेंद्र राजपूत सहित श्रीनगर, ब्लॉक के खेल प्रभारी व शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे मोजूद रहे ,लेखा में गोपाल कृष्ण शुक्ला , राजेंद्र सोनी, राजेंद्र स्वर्णकार, राजकुमार सोनी , हरीश सोनी व पी डी सेनी जी की रही। अंत में पुरस्कार और प्रमाण पत्र जिला क्रीड़ा अधिकारी रामचंद्र जी और खंड शिक्षा अधिकारी गौरव शुक्ला जी ने प्रदान कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया और सभी का आभार व्यक्त किया। रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल