गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण मेंं 89 सीटों पर मतदान, मोदी, केजरीवाल और राहुल का इम्तहान

27
गुजरात विधानसभा चुनाव

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है। इसमें मोदी, केजरीवाल और राहुल की साख दांव पर है। दो चरणों में होने वाले असेंबली के पहले चरण मेें 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। 

पहले चरण में गुजरात विधानसभा चुनाव में उन इलाकों में चुनाव हो रहा है, जहां पिछली बार पाटीदार आंदोलन का सर्वाधिक असर था। यानी सौराष्ट्र- कच्छ और दक्षिण गुजरात। दक्षिण गुजरात यानी नर्मदा पार का पूरा इलाक़ा। नर्मदा से मुंबई के कोने तक। यहाँ 35 सीटें हैं। सूरत, तापी, वलसाड, नवसारी, भरूच और नर्मदा ज़िला।

बता दें कि सौराष्ट्र कच्छ में कुल 54 सीटें हैं। सौराष्ट्र में 48 और कच्छ में छह। राजकोट, द्वारका, सोमनाथ, पोरबंदर और भावनगर की तमाम प्रतिष्ठित सीटें इसी इलाक़े में आती हैं। बहरहाल, अब सारा दारोमदार वोटिंग पर है। अगर लोग ग़ुस्से में निकलते हैं तो समझिए सत्ता के खिलाफ कुछ हद तक वोटिंग होने की संभावना है।

पीएम मोदी गुजरात में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार प्रचार कर रहे हैं। ज़्यादा वोटिंग का मतलब यह भी हो सकता है कि लोग आप पार्टी की मुफ़्त की रेवड़ी से प्रभावित हैं। हो सकता है ऐसे में कांग्रेस को नुक़सान ज़्यादा हो! क्योंकि आप की मुफ़्त बिजली कांग्रेस की मुफ़्त बिजली से ज़्यादा असरकारक रही है। कारण सीधा सा है। आप ने घोषणा बहुत पहले कर दी थी, जबकि कांग्रेस ने घोषणा करने में देर कर दी थी।

राजकोट में एक सीट वह है जिस पर कांग्रेस के इंद्रनील लड़ रहे हैं। यह सीट बहुत काँटे की हो चुकी है। इसी तरह जामनगर की एक सीट पर काँटे की लड़ाई है, जहां से क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रीवाबा चुनाव लड़ रही हैं। द्वारका ज़िले की जाम खम्भालिया सीट भी प्रतिष्ठित है, जहां से आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी चुनाव लड़ रहे हैं।

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। वे गुजरात में अब तक चंद रैलियों में ही शामिल हुए हैं। कहने को तो द्वारका सीट भी महत्वपूर्ण है। यहाँ से बीजेपी के पबुभा 8वीं बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। कुल मिलाकर इस पहले चरण के मतदान से ही अंदाज़ा लग जाएगा कि कौन, कितने पानी में है। आप का जितना और जो कुछ असर हो सकता है, वह भी इसी इलाक़े में है। आज मतदान चल रहा है।

ख़ासकर, सूरत के वराछा, कतरगाम और सौराष्ट्र का कुछ क्षेत्र। यहाँ आप की नहीं चली तो और कहीं भी नहीं चलेगी, ऐसा माना जा रहा है। नर्मदा ज़िले की डेड्यापाडा सीट पर आप उम्मीदवार चैतर वसावा ज़रूर जीत के क़रीब दिखाई दे रहे हैं। भरूच ज़िले की एक सीट पर बीटीपी के छोटू भाई वसावा की जीत भी तय मानी जा रही है। उधर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल भी गुजरात में एक दर्जन से ज्यादा सभाएं कर चुके हैं।

हालाँकि असल परिणाम तो आठ दिसंबर को ही पता चलेंगे, लेकिन कयास लगाने में लोग माहिर हैं और लगातार क़यास लगाए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी को आप से नुक़सान की संभावना इसलिए कम दिखाई दे रही है, क्योंकि पिछली बार पाटीदार आंदोलन के कारण जो नुक़सान उसे हुआ था, उससे ज़्यादा नुक़सान आप पार्टी तो नहीं ही कर सकती। 

कुछ भी हो चुनाव में कयास, अटकलें और गणित कुछ का भी अनुमान लगा लीजिए, मगर मतदाता ही भगवान होता है, वो कौन सा बटन दबाएगा, किसी को नहीं मालूम। बस 8 दिसंबर का इंतजार करिए, उसके बाद पता चल जाएगा कि मोदी, केजरीवाल और गांधी में किसकी बल्ले-बल्ले है।

Click