डेढ़ साल से भटक रहे दिव्यांग दंपति ने सामाजिक कार्यकर्ता के साथ एसडीएम से लगाई गुहार
वाराणसी-राजातालाब। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के माडल ब्लाक सेवापुरी के भोरकला ग्राम पंचायत निवासी रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख अजय पटेल व राजातालाब निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के साथ भोरकला गाँव के लाचार तारा देवी व पति काशीनाथ को लेकर गुरूवार को दोपहर बाद राजातालाब तहसील परिसर पहुँचे। जहां पर उपजिलाधिकारी से गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई।
तारा देवी ने बताया कि वह बहुत ही गरीब है। दिव्यांगता के कारण पति पत्नी लाचार हैं।
परिवार में आय का कोई जरिया नहीं है। उनके भरण-पोषण के लिए वह गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने तहसील के चौखट पर आई है, लेकिन यहां आने पर कोई भी अधिकारी नहीं मिला। सब मीटिंग में व्यस्त हैं। वहीं दिव्यांग दंपत्ति तारा देवी व उनके पति काशीनाथ ने बताया कि 5 साल पहले उनका राशन कार्ड बना था, लेकिन जून माह 2021 में मायके चले जाने व पति रोजी रोज़गार के वास्ते बाहर थे कुछ माह राशन कोटेदार से नही लेने के कारण उनका राशन कार्ड रद्द हो गया।
पुनः आनलाइन आवेदन करने के पश्चात हार्ड कापी तहसील में जमा करने के बाद भी आजतक राशन कार्ड जारी नहीं हुआ वह डेढ़ साल से राशन कार्ड के लिए यहां-वहां भटक रही हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
गाँव के रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख अजय पटेल ने उन्हें राजातालाब लाया है यहाँ सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता से मुलाक़ात कर प्रार्थना पत्र लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुँचे जहां अधिकारियों से मुलाक़ात नही हुई।
सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि एसडीएम, डीएम और डीएसओ को व्हाट्स एप और ट्वीट कर प्रार्थना पत्र प्रेषित कर दिव्यांग दम्पति का राशन कार्ड जारी करने का अनुरोध किया गया हैं। अब उम्मीद है कि शायद एसडीएम साहब उनका राशन कार्ड बनवा देंगे।
● राजकुमार गुप्ता