काशीधाम से गोरखनाथ धाम दर्शन-पूजन को गए श्रद्धालु

24

स्थानीय का जानने समझने का होगा प्रयास

वाराणसी। काशी की पावन धरती से श्रद्धालु भक्तजन गोरखनाथ धाम दर्शन पूजन के लिए रविवार की सुबह रवाना हुए। यात्रा का शुभारंभ काशी सेवा शोध समिति के संस्था कार्यालय भिखारीपुर डीएलडब्लू से प्रारंभ हुई।

भक्तजन भिखारीपुर पोखरे पर स्थित चवनेश्वर महादेव मंदिर पर शीश नवाने के बाद यात्रा के लिए निकले। आध्यात्मिक व सांस्कृतिक यात्रा की आयोजक काशी सेवा शोध समिति के सचिव डॉ टी पी सिंह ने बताया कि काशी देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी है।

यहां के श्रद्धालु भक्तजन गोरखनाथ मंदिर तक की यात्रा करेगें। यात्रा में शामिल लोग गुरु गोरखनाथ मंदिर में जाकर पूजन अर्चन करेंगे। काशी के भक्त जन वहां गोरखनाथ धाम में पूजा दर्शन कर लोगों के सुख समृद्धि और राष्ट्र की उन्नति के लिए प्रार्थना करेंगे।

यात्रा में शामिल होने वाले में प्रमुख लोगों में सुरेंद्र बहादुर सिंह,ओंकार सिंह, अशोक सिंह,प्रमोद सिंह, प्रशांत कुमार, डॉ राहुल, हिमांशु,धीरज कुमार, मुरारी सिंह,नागेंद्र सिंह आदि रहे।

राजकुमार गुप्ता

Click