लॉकडाउन से पूर्व जिले में विदेश से आए 11 लोग

10

बांदा। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो लाकडाउन से पूर्व अलग-अलग समय में जिले के 11 लोग विदेश से लौटे हैं। अच्छी खबर है कि स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकीय जांच के दौरान एक भी व्यक्ति कोरोना पीड़ित नहीं मिला। सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है। स्क्रीनिंग के बाद सभी को एहतियात के तौर पर घर पर क्वारंटाइन कर दिया गया है। सीएमओ डा.संतोष कुमार ने वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान विदेश से आने वालों को 14 दिनों तक घर के एक अलग कमरे में परिवार वालों से दूर रहने की सलाह दी है। कहा कि क्वारंटाइन वाले कमरे में एक लीटर पानी में 15 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर पोछा लगाएं। इस दौरान परिवार वालों के साथ ही किसी अन्य से भी हाथ मिलाने और गले मिलने से बचें। विदेश से लौटने के 28 दिनों के भीतर यदि खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे कोई भी लक्षण दिखें तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-5145 या मुख्य चिकित्सा अधिकारीध्जिला सर्विलांस अधिकारी से संपर्क करने को कहा है।

सुधीर त्रिवेदी (वरिष्ठ पत्रकार)

Click