मोटरसाइकिल सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल

69

रायबरेली। शुक्रवार की शाम दो मोटर साइकिल सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र महराजगंज भेज गया जहां डॉक्टरों ने इलाज कर दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना कोतवाली क्षेत्र के नवोदय चौराहा की है एक मोटर साइकिल पर सवार गंगाराम पुत्र बदलू 39 व शिव बहादुर पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी सिक्का खेडा महराजगंज रायबरेली कीओर से महराजगंज आ रहे थे।

नवोदय चौराहा स्थित दूसरी तरफ से आ रही बस में अनियंत्रित होकर साइड से रगड़ कर गिरने से चोटिल हो गए ।अनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी।

मौके पहुँची पुलिस व एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र भेज गया है। जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click