बाँदा । बांदा भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बांदा एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का कार्य निरंतर जारी गरीब असहाय मजदूर परिवारों को पहुंचाया जा रहा है राशन सामग्री दाल ,चावल ,रोटी , नमक,आलू ।
आपको बता दे पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद का है जहां पर कोरोना वायरस के दर्ष्टिगत हुए सम्पूर्ण भारत में 21 दिन के लाक डाउन के कारण आज कोरोना महामरी के चलते गंभीर संकट से परेशान गरीब ,मजदूर , राहगीरों को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा बांदा के द्वारा समाज के सैकड़ों परिवारों को पहुंचाई गई राशन सामग्री banda शहर के तमाम ऐसे गरीब परिवार है जिनको घरों में खाने पीने का भारी संकट है सरकार के 21 दिन के लाक डाउ न के कारण मुश्किलों का सामना करने वाले गरीब परिवारों में राशन भोजन की बड़ी समस्या है वहीं आज सामग्री में दाल,चावल , आटा ,नमक आलू, जो आज गरीब लोगो को घर घर जाकर राशन सामग्री पहुंचाई जा रही है वहीं बांदा से सटे मवई बुजुर्ग में भी आज झोपडी में रहने वाले गरीबों को सामग्री वितरित की गई जिससे प्रशासन के नियम पर एक एक लोगो को दूरी बना कर सामग्री दी गई ,जो आगे भी जारी रहेगी, हमारा यह संकल्प है हर संकट की घड़ी में देश समाज और सरकार के साथ है और समाज के पात्र और क्षमता वान लोगो से निवेदन करते है कि अपनेआस पास पड़ोस में रहने वालेजो लोग गरीब है उनकी मदद करे और समाज के समस्त जन मानस से विनर्म निवेदन है कि आप किसी प्रकार का नशा न करे मांस का सेवन न करें और सरकार के नियमो का पालन करे भागवती मानव कल्याण संगठन गत वर्षो से बांदा वा कई राज्यो में नशा मांस ,चरित्रवान जीवन जीने का संदेश भी दे रहा है ।
गरीब मजदूर लोगों को वितरित किया राशन सामग्री
Click