बैंकिंग सेवाओं में दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग

73

वक्रांगी केंद्र द्वारा बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन मेडिसिन जैसी आवश्यक सेवाएं दी जा रही हैं

रायबरेली। कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लॉक डाउन कर रखा है पूरे विश्व में इस महामारी से लाखों लोग प्रभावित हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के लगभग एक सौ तीस करोड़ जनसंख्या को इस महामारी से बचाने के लिए पूरे देश मे जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन कर रखा हैं। केंद्र व राज्य सरकार गरीब मजदूर, पेंशनर व जनधन खाता धारकों को घर में रहने से आजीविका की समस्या उत्पन्न हो गई। जिनकी सरकारें हर प्रकार मदद कर रही हैं।
जनपद में 83 वक्रांगी केंद्रों द्वारा बैंकिंग सेवाएं एटीएम सेवाएं ऑनलाइन मेडिसिन ऑनलाइन टेलीमेडिसिन डॉक्टर कंसल्ट जैसी आवश्यक सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिससे ग्राहकों द्वारा राहत की सांस ली जा रही हैं। कोरोना वायरस के चलते जनपद में लाकडाउन का आदेश है। लेकिन सरकार ने बैंक एटीएम मेडिसिन हेल्थ केयर जैसी सेवाओं को आवश्यक सर्विसेज में रखा है। जिसमें वक्रांगी केंद्र सेवाएं देने में अहम भूमिका निभा रहा है। वक्रांगी केंद्र द्वारा जनपद में बैंकिंग सेवाएं एटीएम सेवाएं दे रहा है साथ ही वक्रांगी केंद्रों पर आए ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है व सोशल डिस्टेंसिंग एक मीटर की दूरी बनाए रखने का पालन किया जा रहा है।
जनपद में बैंकिंग सेवाओं के लिए वक्रांगी फ्रेंचाइजी बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के बैंक मित्र के रूप में कार्यरत है। जिससे ग्राहकों को लेनदेन करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। वक्रांगी के जिला प्रभारी विपिन सिंह व दीपक यादव ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी केंद्र इस कठिन समय में भी आवश्यक सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं।
वक्रांगी कोऑर्डिनेटर दीपक यादव ने बताया कि जनपद के 18 ब्लॉक में विभिन्न जगहों लालगंज ऊंचाहार गांधीनगर भोजपुर परसदेपुर डीह दुर्गागंज बेनी माधवगंज गुरबख्शगंज महाराजगंज हरचंदपुर गूढा गांधीनगर, उमरन रोहनियां डलमऊ सलोन आदि जगहों पर 83 वक्रांगी केंद्रों से बैंकिंग सेवाएँ ऑनलाइन दवाइयां जैसे सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

जनपद में यहाँ से ले सकते है वक्रांगी की आवश्यक सेवाएं
जिला प्रभारी विपिन सिंह 7234801198
जिला कोआर्डिनेटर दीपक यादव 7705800879
वक्रांगी केंद्र डीह सुनील चौरसिया 8887579951
वक्रांगी केंद्र डीह उमेश चौरसिया 9889086333
वक्रांगी केंद्र डलमऊ नितिन अग्रहरि 9793222125
वक्रांगी केंद्र छतोह ओमप्रकाश 7905621785
वक्रांगी केंद्र महराजगंज सूर्यकांत 9455382073
वक्रांगी केंद्र ऊंचाहार नीरज त्रिपाठी 9415719813
वक्रांगी केंद्र लालगंज अविनाश पांडेय 9140462573
वक्रांगी केंद्र दुर्गागंज गौरा विश्वनाथ 7905657853
वक्रांगी केंद्र सरेनी कुलदीप 9451763393

अनुज मौर्य/उमेश रिपोर्ट

Click