भेलसर, अयोध्या। रुदौली विधान सभा क्षेत्र में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।भारत के पांचवें प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री चौधरी चरण सिंह को एक किसान नेता के रूप में जाना जाता है।
इसलिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार लोधी ने खेत में हल और कुदाल चलाकर पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस साथियों के साथ मनाया।
विनोद लोधी ने बताया की चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन देशभर में किसान दिवस या राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस समाज में किसानों के योगदान और देश के समग्र आर्थिक एवं सामाजिक विकास के महत्व को समझने के लिए नागरिकों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु मनाया जाता है।श्री चौधरी ने छोटे और सीमांत किसानों के मुद्दे को सबसे आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
वह हमेशा किसानों के अधिकारों के लिए लड़े और खड़े रहे।श्री चौधरी चरण सिंह के कारण ही देश में जमींदारी प्रथा खत्म हुई और वह देश के जाने-माने किसान नेता थे जिनका राष्ट्रीय राजनीति में अहम योगदान रहा।श्री लोधी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों और अन्नदाता किसान बंधुओं के कल्याण के लिए आजीवन संघर्षरत रहे।
सरकार को चाहिए की कृषि पर वाद-विवाद और सेमिनार जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके देशभर के किसानों को प्रोत्साहित करे।इस अवसर पर महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी उत्थान समिति रुदौली के पूर्व अध्यक्ष श्री गयादीन लोधी,अलगू प्रसाद लोधी, हंसराज लोधी, विवेक कुमार लोधी, प्रभाकर लोधी, काली प्रसाद सोनकर समेत तमाम अन्नदाता किसान मौजूद रहे।
- मनोज कुमार तिवारी