दुर्घटना के शिकार युवक की इलाज के दौरान मौत

53

रायबरेली। दो अलग अलग मार्ग दुर्घटना में घायलों की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पहली दुर्घटना में बीते 29 नवंबर को कस्बे के चंदापुर चौराहा स्थित पंकज आटो मोबाइल की दुकान के सामने हुई दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिड़ंत में सोथी निवासी युवक आलोक प्रताप सिंह 25 की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हुई मौत हो गई।

मृतक के चाचा श्रीकांत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उनका भतीजा आलोक सोथी गांव से महराजगंज बाजार आया था तभी चंदापुर चौराहे पर विपरीत दिशा से तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित टीवीएस मोटर साइकिल से उसकी मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई।

घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की है।

वहीं 13 दिसंबर को बल्ला मोड़ के पास हुई दूसरी सड़क दुघर्टना में साइकिल से जा रहे पूरे बख्तावर मजरे सलेथू निवासी रामपाल को पीछे से तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी थी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था जिससे बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया। उनका इलाज चल ही रहा था कि 24 दिसंबर को उनकी मौत हो गई।

मामले में मृतक की पुत्री सरिता पत्नी प्रेमचंद की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की है। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दो अलग अलग दुर्घटना में हुई दो मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click