कैसे दूर होगा कोरोना … जब नहीं हैं सुविधाएं… मास्क… डॉक्टर परेशान

25

बाँदा के बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जैसी महामारी में भी नही सुधरी स्वास्थ्य विभाग में व्यवस्थायें नही भेजे गए जरूरी सामान सेनेटाइजर व मास्क आदि नही आने से नाराज दिखे कर्मचारी गण

जंहा सेनेटाइजर छिड़काव व मास्क ड्रेश के लिए लाखों करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं वंही सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू का बुरा हाल है डॉक्टर व कर्मचारियों के लिए नही मास्क की कोई व्यवस्था है नही ड्रेश की न तो अस्पताल में सेनेटाइजर व छिड़काव की व्यवस्था उपलब्ध है डॉक्टरों व कर्मचारियों का कहना कि यंहा पर हर रोज 100,150 लोग संदिग्ध मरीज आते हैं हम लोग कैसे अपनी सुरक्षा करें बचे इस संक्रमण से हम अधीक्षक साहब से भी कई बार कहा है पर अस्वासन दे कर टाल देते हैं कहते हैं कि आ जाएंगे मिल जाएंगे पर ऐसा होता नही है अस्वासन ही मिल पाता है हमारी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही उपलब्ध है जिससे हम अपनी सुरक्षा कर सकें ऐसे में हम डॉक्टर व कर्मचारी इस महामारी से कैसे अपनी सुरक्षा करें हमे बगैर सुरक्षा के संदिग्ध मरीजों को देखना पड़ रहा हम संक्रमित हो गए तो स्टाप के लोग क्या करेंगे इसलिए हम अपनी बात मीडिया को बता रहे हैं ताकि हमारी सुरक्षा व्यवस्था को भी सरकार ध्यान दे और हम अपने आप को सुरक्षित व संक्रमण से बचा सके वो सारी चीजें उपलब्ध कराएं हम यही अपील करते हैं।

Click