तदर्थ शिक्षकों ने डीआईओएस को बताई पीड़ा

54

रायबरेली। तदर्थ शिक्षक एसोसिएशन रायबरेली के शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पहुंचकर जहां ओमकार राणा का सम्मान किया।

वही अपनी व्यथा भी बताई। एसोसिएशन की तरफ से शिक्षकों ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्यालय में मौजूद जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उप शिक्षा निदेशक को नव वर्ष के उपलक्ष में फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट किया।

तदर्थ शिक्षकों ने एक स्वर से अपनी समस्याओं के विषय में बातचीत की। इस पर दोनों लोगों ने वेतन संबंधी तदर्थ शिक्षकों की मांग को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देशानुसार कोर्ट के आदेश पर शिक्षक की नौकरी कर रहे लोगों पर नौकरी और वेतन का खतरा मंडरा रहा है।

कई माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। शिक्षक अपनी मांगों को लेकर कई बार सरकार से भी गुहार लगा चुके हैं। वास्तव में वह कई वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं।

तमाम शिक्षकों की उम्र भी 55 के ऊपर हो गई है। इस उम्र में अगर नौकरी चली गई तो शिक्षकों का जीना दूभर हो जाएगा। तदर्थ शिक्षकों ने डीआईओएस से उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अपील की है। इस अवसर पर तदर्थर्शिक्षक अतुल शुक्ला ,इंद्र कुमार दीक्षित, अनुज अवस्थी, शैलेंद्र दीक्षित, जितेन मिश्रा ,सौरव मिश्रा, संदीप बाजपेई आदि लोग उपस्थित थे।

  • संदीप कुमार फिजा
Click