कोहरे व गलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त

61

ठंड से बचने के लिए अलाव ढूढ़ते रहे लोग – मनोज तिवारी

अयोध्या। जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र में शीतलहर से बढ़ती ठंड और गलन से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।कई दिनों से सूर्य के दर्शन न होने व कोहरे की चादर से ढके रहने से मौसम में ठंड व गलन बढ़ गया है।कोहरे से जहां वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई तो वहीं ठंड से बचने के लिए लोग इधर उधर अलाव ढूढते नजर आए।

जानकारी के अनुसार बीकापुर नगर पंचायत शहीद तहसील क्षेत्र के गाने बाजारों में पारा 10 के नीचे पहुंच गया है। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला मंत्री मनोज तिवारी ने बीकापुर तहसील क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चल रही बर्फ़ीली हवाओं की वजह से भीषण ठंड पड़ रही है।

गलन व हल्की बर्फ़ीली हवाओं से मौसम ठंढा रहा।कोहरे की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधेरा जैसा माहौल रहा जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार काफ़ी धीमी हो गई।वाहन चालक दिन में भी गाड़ियों की हेड लाइट जलाकर वाहन चलाते नजर आए।तहसील परिसर में वादकारियों की अनुपस्थिति के कारण सन्नाटा पसरा रहा।

वही ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया।दूसरी ओर तहसील प्रशासन की ओर से अलाव जलाने की पर्याप्त व्यवस्था नही की गई वहीं तहसीलदार बीकापुर ने पर्याप्त अलाव की व्यवस्था की बात कही।

हाड़ कपाऊ ठंड से गरीबो व राहगीरों को बचाने के लिए चरावां रामपुर भगन तारुन सहित विभिन्न चौराहों तथा बाजारों सहित अन्य स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है। यही हाल पूरे जिले में है प्रशासन सो रहा है।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click