अयोध्या। जनपद के गोसाईगंज स्थानीय गोसाईगंज नगर के समाजसेवी हनुमान सोनी अपना जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया। जहां जन्मदिन पर अक्सर लोग अच्छे आलीशान होटलों व प्रतिष्ठानों में केक काटकर मनाते हैं।
वहीं सोनी ने वंचित तबके के बीच पहुंचकर गरीबों में कपड़े बांटकर व मिठाई खिलाकर मनाया। स्थानीय नगर के रामबली नेशनल इंटर कॉलेज में स्टील के 8 कूड़ा दान स्वच्छता अभियान के लिए दिया है।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य सरोज दुबे जी ने समाजसेवी हनुमान सोनी के जन्मदिन पर फूलों का माला पहना कर बहुत सारी बधाई दी। समाजसेवी के जन्मदिन के मौके विद्यालय के टीचर सहित ऑल स्टाफ ने हनुमान सोनी को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
समाजसेवी हनुमान सोनी ने कहा कि मैंने गरीब बस्ती में जन्मदिन नहीं मनाया बल्कि गरीबों के बीच पहुंचकर मुझे जो एहसास हुआ जिससे लगा कि ये मेरे लिए गरीब बस्ती नहीं ईश्वरीय है, जहां मुझे आत्मीयता की बरसात मिली जो किसी स्वर्ग से बढ़कर है और हृदय से लगाकर दुआएं मिली जो मेरे लिए अमूल्य निधि से कम नहीं फिर इस ईश्वरीय बस्ती के चरणों में कौन अपना जन्मदिन नहीं मनाएगा।
विद्यालय में गंदगी ना हो इसलिए हमने विद्यालय को स्वच्छ रखने के लिए आठ कूड़ेदान दान स्वरूप दिया हूं।समाजसेवी हनुमान सोनी के जन्मदिन के मौके पर रामबली नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने से इंसानियत की मिसाल कायम होती है।
युवाओं को इस बारे में सोचकर इंसानों के लिए काम करना चाहिए। बताते चलें कि कोरोना काल में भी गोसाईगंज नगर क्षेत्र के वंचित समुदाय के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई वहां भी उस समय भी हनुमान सोनी में कच्चा भोजन क्षेत्रवासियों के बीच में बांटा था।
अयोध्या से आए उपजा अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी वा उपाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि असहाय व गरीब बच्चों संग अपनी खुशी के पल साझा करने के दौरान इन बच्चों के चेहरों पर काफी खुशी देखने को मिली। बच्चे ईश्वर का रूप माने जाते हैं, जिनकी मुस्कान से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। लोगों ने राजकुमार की लंबी आयु की कामना की।
- मनोज कुमार तिवारी