क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था में जुटे प्रधानपति के साथ मारपीट

32

पीड़ित प्रधान पति तहरीर पर मामला दर्ज

रायबरेली। दहिगवां प्रधान पति पवन शुक्ला ने गांव के ही रामचन्द्र बाजपेई पर लात घूसो से मारने का आरोप लगाते हुए शिवगढ़ थाने में तहरीर है। प्रधान पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रामचन्द्र बाजपेई खिलाप मामला दर्ज कर लिया है। विदित हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दहिगवा ग्राम प्रधान पति पवन शुक्ला ने शिवगढ़ थाने में तहरीर दी है कि बाहर से आए लोगों के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय दहिगवा में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। पवन शुक्ला का आरोप है कि बाहर से आए लोगों की संख्या 20 से अधिक है लेकिन कुछ ही लोग विद्यालय में थे। सभी लोग 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे जिसके लिए पुलिस ने उन लोगों पर दबाव बनाया। पवन शुक्ला का आरोप है कि वे बाहर से आए लोगों की व्यवस्था में लगे थे तभी गांव के रामचंद्र बाजपेई ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए प्रधान पति पवन शुक्ला की लात घूसों से पिटाई कर दी। जिसकी शिकायत प्रधान पति पवन शुक्ला ने शिवगढ़ थाने में की है। प्रधान पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि प्रधान पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जितने भी लोग बाहर से आए हुए हैं उनको 14 दिनों तक बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना पड़ेगा।

रात्रि होते ही अधिकतर लोग चले जाते हैं घर

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए बाहर से आए लोगों के लिए विद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं।

किंतु सबसे बड़ी समस्या है कि दिन में तो लोग स्कूलों में रहते हैं रात में अधिक से अधिक लोग घरों में चले जाते हैं जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुलिस सख्ती दिखाये और जो लोग बाहर आ रहे हैं यदि वे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने से आनाकानी करते हैं तो पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करे।

Click