परशदेपुर (डीह)। कोरोना को देखते हुए क्वारंटाइन सेंटर से चोरी छिपे भागे हुए लगभग 43 लोगो के खिलाफ डीह थाने में 2 अप्रैल को मुक़दमा लिखा गया । बताते चले कि कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी सख्ती व पल पल की रिपोर्ट पूरे जिले से ले रहा हैं जिलाधिकारी द्वारा बाहर के राज्यो से आये मजदूरों व अन्य लोगो के लिए सभी तहसीलों के सरकारी स्कूलो में क्वारंटाइन केंद्रों को खुलवाया गया हैं जिसमे उनके रहने खाने व स्वास्थ्य जांच की पूरी व्यवस्था की गई हैं जिसकी बराबर निगरानी जिलाधिकारी स्वयं कर रही हैं वही जिलाधिकारी को बराबर मीडिया के माध्यम से पता चल रहा था कि जो लोग विद्यालयों मे रुके है वे रात में चोरी छिपे घर भाग जाते हैं या जाने के बाद आये ही नही दोबारा जिसपर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी तहसील के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि कोई भी अगर केंद्र से बाहर जाता हैं या चोरी छिपे भाग जाता हैं, ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनपर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाए। जिसके क्रम में , डीह थाना प्रभारी जे पी यादव ने मऊ उच्च प्राथमिक विद्यालय से भागे 18,पूरे पांडे से 10, गढ़वा से 15 लोग क्वारंटाइन केंद्रों से चोरी छिपे भाग गए थे उन पर मुकदमा लिखाया गया है।
अनुज मौर्य / एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट